Maharashtra Chunav 2024: उद्धव ठाकरे की दूसरी लिस्ट में 15 प्रत्याशी कौन?
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए शिवसेना यूबीटी ने 15 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी। लिस्ट के अनुसार धुले शहर से अनिल गोटे और चोपडा से राजू तडवी को टिकट दिया गया है। इसके अलावा बुलढाणा से जयश्री शेलके, हिंगोली से रूपाली राजेश पाटिल और परतूर से आसाराम बोराडे को मैदान में उतारा गया है। वहीं दिसग्र से पवन श्यामलाल जायसवाल, देवलाली से योगेश घोलप, कल्याण पूर्व से धनंजय बोडारे, शिवडी से अजय चौधरी, श्रीगोंदा से अनुराधा राजेंद्र नागावडे और कणकवली से संदेश भास्कर पारकर को प्रत्याशी बनाया गया है।
वहीं जलगांव शहर से सुनील महाजन, कल्याण पश्चिम से सचिन बासरे, भायखला से मनोज जामसुतकर, वडाला से श्रद्धा श्रीधर जाधव को प्रत्याशी बनाया है।
ये भी पढ़ेंः महाराष्ट्र की 8 हॉट सीटें, जिस पर सीट बंटवारे को लेकर महायुति में फंसा पेंच!
सीट शेयरिंग पर अभी भी माथापच्ची
बता दें कि इससे पहले शिवसेना यूबीटी ने पहली लिस्ट में 65 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी। अब 15 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर पार्टी ने 80 सीटों पर नाम फाइनल कर लिए हैं। सीट शेयरिंग फाॅर्मूले के अनुसार महाविकास के तीनों दल 85-85 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। वहीं बाकी सीटों को लेकर भी तीनों दलों के बीच जल्द सहमति बन सकती है। सूत्रों की मानें तो राहुल गांधी शिवसेना को विदर्भ और मुंबई की सीटें देने के लिए राजी नहीं है। ऐसे में देखना होगा कि सीट शेयरिंग का फाॅर्मूला कब फाइनल होता है।
महाराष्ट्र में 288 सीटों पर ही एक ही चरण में 20 नवंबर को मतदान होना है। वहीं नतीजे 23 नवंबर को जारी किए जाएंगे। फिलहाल महाराष्ट्र में महायुति की अगुवाई वाली सरकार है।
ये भी पढ़ेंः ‘5 सीटें नहीं मिलीं तो 25 पर लड़ेंगे चुनाव’, सपा की धमकी! जानें MVA ने कितनी छोड़ीं Seats?