महाराष्ट्र में बीजेपी को किसकी वजह से पहुंचा नुकसान? संजय राउत ने किया खुलासा
Sanjay Raut Statement On BJP : लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद महाराष्ट्र में बयानजारी का दौर चल रहा है। इस बार राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सीटें कम हो गईं। साथ ही एनडीए के सहयोगी दलों को भी झटका लगा। शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने बुधवार को महायुति सरकार पर निशाना साधते हुए बताया कि चुनाव में बीजेपी को किसकी वजह से नुकसान पहुंचा।
राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने बताया कि महाराष्ट्र में भाजपा को जो नुकसान हुआ है, वह एकनाथ शिंदे और अजित पवार की वजह से हुआ है। एकनाथ शिंदे ने पैसे और पुलिस की ताकत से 7 सीटें जीती हैं। नरेंद्र मोदी ने '400 पार' का नारा दिया था। क्या उनमें इतनी हिम्मत है कि वे जाकर उनसे कहें कि यह नारा गलत था?
यह भी पढ़ें : कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली कॉन्स्टेबल से संजय राउत की हमदर्दी, Video में देखें क्या बोले सांसद?
विधानसभा चुनाव के बाद फडणवीस की विदाई तय : शिवसेना नेता
उन्होंने इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर दावा किया कि हम 180 सीट जीतेंगे। इस्तीफे की पेशकश कर चुके देवेंद्र फडणवीस चुनाव के बाद विदा हो जाएंगे। संजय राउत ने लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि छोटे-बड़े भाई नहीं, सब एक साथ हैं। लोकसभा चुनाव में जीती हुई हर सीट की परिस्थिति अलग-अलग है। शिवसेना (UBT) ने सबसे अधिक संघर्ष किया। राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, उद्धव ठाकरे, शरद पवार सबकी मेहनत थी।
आतंकी हमलों पर क्या बोले संजय राउत
संजय राउत ने आतंकी हमलों को लेकर कहा कि जम्मू-कश्मीर में लगातार हमले हो रहे हैं। आज फिर खबर आई कि सीआरपीएफ के जवान शहीद हुए। आर्टिकल 370 हटाने का डंका बजा रहे, लेकिन न तो कश्मीरी पंडित लौटे और न ही शांति लौटी। चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार को अमित शाह का इस्तीफा मांगना चाहिए, क्योंकि उनके समर्थन से सरकार खड़ी है, इसलिए उनकी भी जवाबदेही बनती है।
यह भी पढ़ें : सीएम योगी पर दबाव बनाने के लिए फडणवीस बने ‘मोहरा’, संजय राउत ने किया बड़ा दावा
विरोधियों को खत्म करने में जोर लगा रहे शाह : संजय राउत
उन्होंने आगे कहा कि अमित शाह के कार्यकाल में आतंक नहीं रुका। घाटी की खबरें बाहर आने नहीं दी जा रही हैं। उनके कार्यकाल में अधिक लोगों की हत्या हुई है। जिस दिन शपथ ग्रहण समारोह था, उस दिन आतंकी हमले में 10 लोगों की मौत हुई। अमित शाह गृह मंत्री पद का उपयोग शांति के लिए नहीं, बल्कि राजनीतिक विरोधियों को खत्म करने के लिए कर रहे हैं।