whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

महाराष्ट्र में महायुति के नेता मंत्री नहीं बनाए जाने से नाराज, तीनों दलों के नेताओं की बढ़ी टेंशन

Maharashtra Cabinet Expansion Controversy: महाराष्ट्र की फडणवीस कैबिनेट के गठन के बाद महायुति के नेता नाराज है। सरकार में जगह नहीं मिलने से कई नेता नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। एक नेता ने तो पदों से इस्तीफा ही दे दिया है। आइए जानते हैं कि मामला क्या है?
11:11 AM Dec 17, 2024 IST | Khushbu Goyal
महाराष्ट्र में महायुति के नेता मंत्री नहीं बनाए जाने से नाराज  तीनों दलों के नेताओं की बढ़ी टेंशन
Mahayuti BJP Shiv Sena NCP

Maharashtra Mahayuti Leaders Controversy: महाराष्ट्र की फडणवीस सरकार का रविवार को विस्तार हुआ। 30 से ज्यादा नेताओं ने कैबिनैट और राज्य मंत्रियों ने पद की शपथ ली, लेकिन कैबिनेट के गठन के बाद सोमवार को महायुति के नेताओं में नाराजगी देखने को मिली। सरकार में जगह नहीं मिलने से कई नेता नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। पहले अजीत पवार की NCP के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल ने अपनी नाराजगी जाहिर की। इसके बाद अब भाजपा के वरिष्ठ नेता सुधीर मुंगटीवार ने भी अपनी नाराजगी जाहिर की है। एकनाथ शिंदे वाली शिवसेना के तानाजी सावंत ने मौन रखकर अपनी नाराजगी दर्शाई। शिवसेना के ही राजेंद्र गावित और विजय शिवतारे ने नाराजगी जताई है तो भाजपा के संजय कूटे ने भावुक पोस्ट लिखकर अपनी भावनाओं को जाहिर किया।

Advertisement

यह भी पढ़ें:बीजेपी के मंत्री ने बढ़ाई एकनाथ शिंदे की मुश्किल! दोनों के बीच है कांटे की टक्कर

सुधीर मुनगंटीवार औ डॉ संजय कुटे ने क्या लिखा?

भाजपा के वरिष्ठ नेता सुधीर मुंगटीवार ने बताया कि उन्हें 14 दिसंबर की शाम को बताया गया कि आपका नाम मंत्रियों की लिस्ट में है, लेकिन सेंट्रल से 3-4 नाम हटाए जा सकते हैं। सुधीर ने अपनी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि जिनका बेटा हमारी पार्टी के लिए चुनाव लड़ा, उन्हें मंत्री बनाया गया। मंत्री गणेश नाईक का नाम न लेते हुए मुंगटीवार हमलावर नज़र आए। उधर फडणवीस के करीबी होकर भी मंत्री न बनाए जाने से नाराज डॉ संजय कूटे भी नाराज नज़र आए और उन्होंने अपने दिल का दर्द एक फेसबुक पोस्ट लिखकर बयां कर दिया।

Advertisement

यह भी पढ़ें:‘भुला दिया, फेंक दिया; क्या फर्क पड़ता है…’, मंत्री न बनाने से नाराज छगन भुजबल का छलका दर्द

Advertisement

छगन भुजबल ने राज्यसभा का ऑफर ठुकराया

वहीं मंत्री नहीं बनाए जाने से नाराज अजीत पवार की NCP के कद्दावर नेता छगन भुजबल ने सोमवार को विधानसभा का कामकाज छोड़कर सीधे नासिक का रूख किया। उन्होंने कहा कि अगले 2 दिन में एक बड़ी रैली करके छगन भुजबल अपने आगे की रणनीति तय करेंगे। नाराज भुजबल को पार्टी ने मनाने की काफी कोशिश की। उन्हें राज्यसभा में भेजे जाने का ऑफर दिया, लेकिन भुजबल ने इस ऑफर को ठुकराते हुए कहा कि राज्यसभा पहले ही मांगी थी। अब विधानसभा चुनाव के बाद राज्यसभा जाने का फैसला लेता हूं तो अपने वोटर्स के साथ अन्याय होगा।

यह भी पढ़ें:17 OBC, 16 मराठा; सतारा से 4 मंत्री… फडणवीस कैबिनेट में कैसे क्षेत्रीय और जातीय समीकरण?

गावित सावंत और शिवतारे ने तलवारें खींची

पालघर से विधायक राजेन्द्र गावित ने कहा कि आदिवासी लोग फ़ोन करके पूछ रहे हैं कि आदिवासियों की ज़रूरत आपकी पार्टी को है या नहीं। शिवसेना विधायक विजय शिवतारे ने कहा कि मंत्री नहीं बनाया गया, कोई बात नहीं लेकिन हमारे साथ किए गए बर्ताव का बुरा लगा। तीनों नेता मिलने को भी तैयार नहीं थे। शिवतारे ने कहा कि ढाई साल के बाद मंत्री बनाया जाता है तो भी मंत्री नहीं बनूंगा। शिवसेना के तानाजी सावंत ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल से चुनावी चिह्न धनुषबाण को हटा दिया और उस जगह बालासाहब ठाकरे की तस्वीर लगाते हुए लिखा शिवसैनिक।

यह भी पढ़ें:12 मंत्रियों की छुट्टी, 25 नए चेहरों पर दांव; शिंदे कैबिनेट से देवेंद्र फडणवीस का मंत्रिमंडल कितना अलग?

भोंडेकर का इस्तीफा

भंडारा से एकनाथ शिंदे की शिवसेना के विधायक नरेंद्र भोंडेकर ने मंत्री नहीं बनाए जाने से नाराज होकर पार्टी के उपनेता पद और विदर्भ समन्वयक पद से इस्तीफ़ा दे दिया है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो