महाराष्ट्र में अब मंत्रिमंडल पर फंसा पेच, फडणवीस-पवार के साथ दिल्ली क्यों नहीं गए शिंदे?
Maharashtra Cabinet Suspense: महाराष्ट्र के मौजूदा उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की नाराजगी दूर करने में बीजेपी के नेताओं को कामयाबी नहीं मिल पाई है। फिलहाल एक मुख्यमंत्री और 2 उप मुख्यमंत्रियों ने शपथ ली है, मंत्रिमंडल का विस्तार होना बाकी है। मंत्रिमंडल विस्तार पर बात करने के लिए सीएम देवेंद्र फडनवीस और डिप्टी सीएम अजित पवार कल ही दिल्ली पहुंचे, लेकिन दूसरे डिप्टी सीएम एकनाथ दिल्ली नहीं गए। कल फडनवीस और पवार दिल्ली में शिंदे का इंतजार करते रहे।
एकनाथ शिंदे बिहार पैटर्न के तर्ज पर महाराष्ट्र में दोबारा सीएम बनने के लिए हर संभव कोशिश में थे, लेकिन चुनाव से पहले बीजेपी ने उन्हें सीएम पद को लेकर कोई आश्वासन नहीं दिया था। विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने के बाद हर संभव तरीके से सीएम पद पाने के लिए शिंदे प्रयास करते रहे, लेकिन दिल्ली से संदेश आने के बाद शिंदे ने अपनी तलवार म्यान में रख दी। भले सीएम नहीं, लेकिन गृह मंत्री पद मिले इसलिए एकनाथ शिंदे ने प्रयास किए, लेकिन बीजेपी ने उन्हें गृह मंत्रालय देने से मना किया तब से शिंदे जब भी फडनवीस और पवार के साथ किसी प्रोग्राम में दिखे उनके बॉडी लैंग्वेज से ही पता चलने लगा की वो नाराज है और दोनों को टाल रहे है।
ये भी पढ़ेंः देवेंद्र फडणवीस-अजित पवार का दिल्ली दौरा, कैबिनेट विस्तार पर चर्चा, क्यों नहीं बुलाए गए शिंदे?
जानें क्यों नहीं गए शिंदे?
महाराष्ट्र विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार 16 दिसंबर से राज्य की उप राजधानी नागपुर में शुरू हो रहा है इससे पहले मंत्रिमंडल का विस्तार होना जरूरी है, लेकिन अभी भी तीनों दलों में मंत्रालय बंटवारा और मंत्री पद को लेकर बात नहीं बन रही। इसीलिए इसका हल दिल्ली दरबार में निकालने के लिए तीनों नेताओं का एक साथ जाना जरूरी था, लेकिन शिंदे दिल्ली नहीं गए। शिवसेना के नेताओं का कहना है की दिल्ली में संसद का सत्र जारी है ऐसे में बीजेपी के सभी नेता व्यस्त है औपचारिक मुलाकात के लिए वक्त लेकर जाना सही है।
ये भी पढ़ेंः Maharashtra में क्यों भड़की हिंसा? तोड़फोड़ और आगजनी से मचा हड़कंप