BJP के प्रचार में नजर आए 'बालासाहेब' तो शिवसेना उद्धव गुट ने जताई आपत्ति, बोली- भावनाएं हुईं आहत
Maharashtra Chunav 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में इन दिनों सियासी दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। प्रचार के दौरान उम्मीदवार अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं ताकि वोटरों को लुभाया जा सके। इस बीच बीजेपी उम्मीदवार ने प्रचार का ऐसा तरीका निकाला जिससे शिवसेना उद्धव गुट ने नाराजगी जताई है। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो में मुंबई की अंधेरी वेस्ट सीट से बीजेपी उम्मीदवार असीम साटम नजर आ रहे हैं। उनके साथ बाला साहेब ठाकरे, बाबा साहेब अंबेडकर और छत्रपति शिवाजी महाराज की वेशभूषा वाले लोग नजर आ रहे हैं। वीडियो पर शिवसेना उद्धव गुट ने नाराजगी जताई है। यूबीटी के नेताओं ने आरोप लगाया कि बीजेपी उम्मीदवार ने महान लोगों को प्रचार में इस्तेमाल किया है। इससे लोगों की भावनाएं आहत हुईं हैं।
दो गठबंधन मे मुकाबला
बता दें कि इस बार महाराष्ट्र चुनाव में मुकाबला दलों के बीच नहीं बल्कि दो गठबंधन के बीच हैं। बीजेपी की अगुवाई वाले महायुति में शिवसेना शिंदे गुट के अलावा अजित पवार की एनसीपी शामिल हैं। वहीं कांग्रेस की अगुवाई वाले एमवीए में शिवसेना यूबीटी और शरद पवार की एनसीपी शामिल हैं।
ये भी पढ़ेंः BJP के नए नारे से गरमाई महाराष्ट्र की सियासत, खड़गे बोले- ‘देश को मोदी-संघ से खतरा’
20 नवंबर को होगी वोटिंग
प्रदेश में 288 सीटों पर एक ही चरण में मतदान होना है। पीएम मोदी,सीएम योगी समेत बीजेपी के कई राज्यों के सीएम, केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के आला नेता पूरी तरह प्रचार पर फोकस किए हुए हैं। बता दें कि प्रदेश में 18 नवंबर को प्रचार अभियान थम जाएगा, वहीं 20 नवंबर को वोटिंग के बाद 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे।
ये भी पढ़ेंः Assembly Election 2024: महाराष्ट्र-झारखंड चुनाव पर नया सर्वे, किस पार्टी को कितनी सीटें?