होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Maharashtra Chunav 2024: DGP पद से क्यों हटाईं गईं रश्मि शुक्ला? चुनाव आयोग का बड़ा एक्शन

Election Commission Removed DGP Rashmi Shukla: महाराष्ट्र में चुनाव आयोग ने बड़ा एक्शन लेते हुए डीजीपी रश्मि शुक्ला को डीजीपी से हटा दिया है। इसके साथ ही आयोग ने राज्य के मुख्य सचिव को तीन नाम का पैनल बनाकर भेजने के निर्देश दिए हैं।
12:36 PM Nov 04, 2024 IST | Rakesh Choudhary
DGP Rashmi Shukla
Advertisement

Maharashtra Chunav 2024: चुनाव आयोग ने कांग्रेस की शिकायत पर बड़ा एक्शन लेते हुए महाराष्ट्र की डीजीपी रश्मि शुक्ला को पद से हटा दिया है। कांग्रेस समेत कई राजनीतिक दलों ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी। इसके बाद आयोग ने एक्शन लेते हुए रश्मि शुक्ला का डीजीपी पद से ट्रांसफर कर दिया है। इसके साथ आयोग ने प्रदेश के मुख्य सचिव को निर्देश दिया है कि वे कैडर के सबसे सीनियर अधिकारी को उनका प्रभार सौंपें। इसके साथ ही मुख्य सचिव को नये डीजीपी की नियुक्ति के लिए 5 नवंबर दोपहर 1 बजे तक तीन आईपीएस अधिकारियों का पैनल भेजने का निर्देश दिया है।

Advertisement

बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर चुनाव आयोग को शिकायत दी थी। शिकायत में पटोले ने विपक्षी नेताओं को धमकाने, नेताओं के फोन टैप कराने जैसे आरोपी शुक्ला पर लगाए थे। नाना पटोले ने चुनाव आयोग से कहा कि कांग्रेस पार्टी चुनाव आयोग से पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से चुनाव कराने के लिए रश्मि शुक्ला समेत विवादास्पद और मददगार अधिकारियों को हटाया जाए। कांग्रेस ने महाराष्ट्र के दौरे पर आए चुनाव आयुक्त को इस संबंध में एक पत्र भी सौंपा था।

ये भी पढ़ेंः महाराष्ट्र में मनोज जरांगे के यूटर्न से किसका फायदा? BJP-NCP फैसले से गदगद

नाना पटोले ने इस संबंध में एक पत्र 24 सितंबर को भी लिखा था। इसमें भी रश्मि शुक्ला पर एक्शन की बात कही थी। उन्होंने कहा कि रश्मि शुक्ला की सेवाएं समाप्त हो गई है, लेकिन बीजेपी सरकार ने उनका कार्यकाल दो साल बढ़ा दिया।

Advertisement

चुनाव आयुक्त ने दिए थे निर्देश

इससे पहले मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने समीक्षा बैठकों में विधानसभा चुनाव की घोषणा के दौरान अधिकारियों को निष्पक्ष और उचित व्यवहार की चेतावनी दी थी। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते समय अपने आचरण में गैर पक्षपाती व्यवहार करें। प्रदेश में 20 नवंबर को 288 सीटों पर वोटिंग होनी है। वहीं मतगणना 23 नवंबर को होगी।

ये भी पढ़ेंः पालघर से BJP के बागी नेता कहां लापता, मोबाइल भी बंद, पार्टी की मुश्किलें बढ़ी

Open in App
Advertisement
Advertisement
Advertisement