'कलंकित चेहरे कैबिनेट में नहीं चाहिए...', विधायक दल की बैठक से पहले BJP की शिवसेना को दो टूक
Maharashtra CM: महाराष्ट्र में महायुति की विधायक दल की बैठक से पहले शिवसेना और बीजेपी में तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। आज बीजेपी के पर्यवेक्षक सीएम का नाम तय करेंगे। इससे पहले बीजेपी ने शिवसेना कोटे के 4 मंत्रियों को कैबिनेट शामिल करने पर असहमति जता दी है। बीजेपी ने कहा कलंकित चेहरे कैबिनेट में नहीं चाहिए। इसके बाद शिवसेना ने कहा क्या बीजेपी अब हमारे मंत्रियों के नाम फाइनल करेंगी।
बीजेपी ने संजय राठौड़, तानाजी सावंत, अब्दुल सत्तार और दीपक केसरकर के नामों पर विरोध जताया। बता दें कि बीजेपी ने पहले शिवसेना को सीएम पद देने से मना किया फिर गृह मंत्रालय और अब मंत्रिमंडल के चेहरे पर भी बीजेपी ने आपत्ति जता दी है। बता दें कि आज भाजपा के विधायक दल की बैठक होनी है। जिसमें पार्टी सीएम कैंडिडेट का ऐलान कर सकती है। पिछले महीने शिंदे की तबीयत खराब होने के बाद वे अपने गृहनगर सतारा चले गए थे। उनके सतारा जाने से दो बार प्रस्तावित महायुति की विधायक दल की बैठक स्थगित हो गई थी।
ये भी पढ़ेंः महाराष्ट्र में भाजपा बहुमत के बावजूद शिंदे को क्यों दे रही भाव, जानें 4 बड़े कारण
ये है मंत्रिमंडल का संभावित फाॅर्मूला
बीजेपी से 21-22 मंत्री बन सकते हैं। जिनमें गृह और राजस्व जैसे विभाग शामिल होंगे। पार्टी विधानसभा अध्यक्ष और विधान परिषद् सभापति का पद भी अपने पास रख सकती है।
शिवसेना- पार्टी ने बीजेपी से 16 मंत्रालयों की मांग की थी, 12 पर सहमति बनने की संभावना है। जिसमें शहरी विकास विभाग और पीडब्ल्यूडी जैसे बड़े विभाग शामिल है।
एनसीपी- पार्टी ने बीजेपी से 12 मंत्रालय मंागे थे, लेकिन अब खबर है कि उसे सिर्फ 9-10 मंत्रालय मिल सकते हैं। जिनमें वित्त, कृषि जैसे मंत्रालय शामिल हैं। इसके अलावा विधानसभा में डिप्टी स्पीकर का पद भी शामिल हैं।
ये भी पढ़ेंः महाराष्ट्र में 5 दिसंबर को तीन ही लेंगे शपथ, गृह मंत्रालय अपने पास ही रखेगी BJP