Maharashtra Election 2024: 50 विधानसभा के लिए 50 घोषणा पत्र! अजीत पवार ने बारामती के लिए किए बड़े ऐलान
Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए अजीत पवार ने अपनी पार्टी की 50 सीटों के लिए 50 मेनिफेस्टो जारी किया है। बुधवार को घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि यह हमारी पार्टी का घोषणा पत्र है। एनसीपी हर सीट के लिए अलग से घोषणा पत्र जारी कर रही है। अभी पार्टी 50 सीटों के लिए घोषणा पत्र जारी कर रही है, बाकी सीटों के लिए भी जल्दी ही मेनिफेस्टो जारी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमने प्रत्येक विधानसभा में पांच साल क्या काम किया और अगले पांच साल में क्या काम करेंगे। इसकी जानकारी दे रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः ‘मैं मोदी-योगी का दुश्मन हूं…’, महाराष्ट्र में गरजे ओवैसी, उद्धव-शरद पर दिया ये बयान
उन्होंने कहा कि एनसीपी इस चुनाव में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ प्रचार कर रही है। पिछले 5 साल में मैंने अपनी बारामती विधानसभा सीट पर 9 हजार करोड़ से ज्यादा का काम करवाया है। आने वाले पांच सालों में बारामती को स्पोर्ट्स का हब बनाएंगे। इसमें वर्ल्ड क्लास स्पोर्ट्स क्लब, बॉक्सिंग, कुश्ती जैसे खेलों के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित किए जाएंगे। साथ ही कृषि आधारित 5000 सूक्ष्म और लघु उद्योग शुरू करवाने का काम करेंगे।
अजीत पवार ने कहा कि बारामती एयरपोर्ट को आधुनिक बनाकर रात में भी विमान उतरने लायक बनाएंगे। साथ ही लॉजिस्टिक पार्क बनाएंगे। ताकि बारामती उद्योग का केंद्र बने और लोगों को रोजगार मिले। उन्होंने कहा कि हम बारामती को सौर ऊर्जा शहर बनाएंगे।
ये भी पढ़ेंः उद्धव ठाकरे ने शिवसेना के 5 नेताओं को निकाला, वोटिंग से पहले बागियों पर एक्शन
बता दें कि एनसीपी अजीत पवार महायुती के साथ 59 सीटों पर अलग से चुनाव लड़ रही है। बारामती सीट से अजीत पवार खुद मैदान में हैं और उनके सामने शरद पवार ने अजीत पवार के छोटे भाई श्रीनिवास के बेटे युगेंद्र पवार को चुनावी मैदान में खड़ा किया है। महाराष्ट्र में 288 सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग होगी।