Maharashtra Cabinet Ministers: अजित गुट के ये विधायक बन सकते हैं मंत्री, देखें लिस्ट
Maharashtra New CM: महाराष्ट्र में बीजेपी की विधायक दल की बैठक से पहले कैबिनेट मंत्रियों की संभावित लिस्ट सामने आना शुरू हो चुकी है। खबर है कि एनसीपी अजित पवार के संभावित मंत्रियों की लिस्ट फाइनल हो चुकी है। मुंबई के आजाद मैदान में 5 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह होना है। माना जा रहा है देवेंद्र फडणवीस प्रदेश के सीएम होंगे और एकनाथ शिंदे, अजित पवार डिप्टी सीएम। सीटों के आधार पर बीजेपी से 22-23, शिंदे गुट से 17-18 और एनीसीपी अजित गुट से 8-10 मंत्री बनाए जा सकते हैं।
एनसीपी सूत्रों की माने तो संभावित कैबिनेट में उनके 10 या 11 नेता मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। इनमें अजित पवार, आदिती तटकरे, छगन भुजबल, दत्ता भरणे, धनंजय मुंडे, अनिल पाटिल, नरहरी झिरवल, इंद्रनिल नाईक, संग्राम जगताप, संजय बनसोडे, सुनिल शेलके शामिल हैं।
ये भी पढ़ेंः आखिरकार मान गए शिंदे! महायुति में CM को लेकर बनी सहमति, सामने आया चौंकाने वाला नाम
विभागों के बंटवारे को लेकर भी फंसा पेच
इस बीच खबर है कि पिछली सरकार की तरह ही वित्त मंत्रालय अजित पवार के पास रह सकता है। इसके अलावा कृषि और राजस्व जैसे मंत्रालय भी अजित पवार को मिल सकते हैं। सूत्रों की मानें तो शिवसेना और एनसीपी में विभागों को लेकर भी पेंच फंसा है। एनसीपी चाहती है कि वित्त के अलावा उनके खेमे को और भी महत्वपूर्ण विभाग मिलने चाहिए। इसको लेकर अजित पवार दिल्ली में हैं। वे आज विभागों के बंटवारे को लेकर बीजेपी आलाकमान से बात कर सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः ‘राजनीति अंसतुष्ट आत्माओं का सागर…’, नितिन गडकरी बोले- CM तनाव में, पता नहीं कब हाईकमान हटा दे