whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

शिवसेना UBT को लगेगा तगड़ा झटका; पार्टी को अलविदा कह सकते हैं 8 बड़े नेता

Maharashtra Operation Dhanushbaan: महाराष्ट्र एकनाथ शिंदे की शिवसेना जल्द ही उद्धव और उनकी पार्टी के खिलाफ ऑपरेशन धनुषबाण चलाने वाली है।
12:48 PM Jan 24, 2025 IST | Pooja Mishra
शिवसेना ubt को लगेगा तगड़ा झटका  पार्टी को अलविदा कह सकते हैं 8 बड़े नेता

Maharashtra Operation Dhanushbaan: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में हाशिये पर जा चुकी शिवसेना यूबीटी को और एक बड़ा झटका लगने जा रहा है। राज्य में एकनाथ शिंदे की शिवसेना जल्द ही उद्धव और उनकी पार्टी के खिलाफ ऑपरेशन धनुषबाण चलाने जा रही है। इस बात की जानकारी राज्य के मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता उदय सामंत ने दी है। उन्होंने बताया कि शिवसेना यूबीटी के 5 विधायक, 3 सांसद और कांग्रेस के 3 विधायक शिवसेना में शामिल होने वाले हैं। इसके साथ ही उन्होंने उद्धव ठाकरे को चैलेंज करते हुए कहा कि अगर उनमें दम है तो वो इन्हें रोककर बताएं।

Advertisement

यूबीटी की रैली से गायब थे ये 9 नेता

बीते दिन शिवसेना प्रमुख बालासाहब ठाकरे की जयंती के मौके पर अंधेरी में शिवसेना यूबीटी की रैली का आयोजन किया गया था। इस रैली में उद्धव ने बीएमसी समेत कई स्थानीय इकाई चुनाव अकेले लड़ने की बात कही है। रैली में शिवसेना यूबीटी के 9 में से 4 सांसद, 3 विधायक और 2 पूर्व विधायक शामिल नहीं हुए थे।

रैली में मौजूद नहीं रहने वालों में मुंबई नार्थ ईस्ट से सांसद संजय दिना पाटील, वाशिम के सांसद संजय देशमुख, हिंगोली के सांसद नागेश आष्टिकर शामिल हैं। वहीं विधायकों में बार्शी के विधायक दिलीप सोपल, खेड़-आलंदी के विधायक बाबाजी काले, परभणी के विधायक राहुल पाटील शामिल हैं। इनके अलावा कोकण के 2 पूर्व विधायक राजन सालवी और वैभव नाईक भी इस रैली में मौजूद नहीं थे।

Advertisement

महाराष्ट्र के दौरे पर हैं गृह मंत्री

आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह महाराष्ट्र के दौरे पर हैं। अपने इस दौरे के दौरान उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पूरे समय अमित शाह के साथ रहेंगे। बताया जाता है कि इन दोनों के बीच ऑपरेशन धनुषबाण पर चर्चा होगी। शिवसेना यूबीटी के नेता और पूर्व सांसद विनायक राउत ने कहा कि जिनके दाम तय हो चुके हैं, वो तो जाएंगे। इससे पहले भी शिवसेना से लोग जा चुके हैं। इससे शिवसेना पर कोई असर नहीं हुआ है।

Advertisement

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो