'शिवसेना ने कभी हिंदुत्व नहीं छोड़ा', अबू आजमी के बयान पर आदित्य ठाकरे का पलटवार
Maharashtra Politics : महाराष्ट्र में एक बार फिर महायुति की सरकार बन गई। विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद महाविकास अघाड़ी (MVA) के घटक दलों के बीच जुबानीजंग जारी है। उद्धव ठाकरे की शिवसेना (UBT) ने फिर हिंदुत्व का मुद्दा उठाया, जिस पर समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी ने एमवीए से अलग होने का ऐलान किया। इस मामले में आदित्य ठाकरे ने अबू आजमी पर पलटवार किया है।
शिवसेना (UBT) के नेता और उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने अबू आजमी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि वे समाजवादी पार्टी के बारे में बात नहीं करना चाहते हैं। प्रदेश में सपा नेता भाजपा की बी टीम के रूप में काम कर रहे हैं। अखिलेश यादव अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं, लेकिन यहां उनके कुछ नेता बीजेपी की मदद करते हैं।
यह भी पढ़ें : क्या महाराष्ट्र में टूट जाएगा MVA? इस सहयोगी दल ने महागठबंधन से अलग होने का किया ऐलान
शिवसेना ने कभी हिंदुत्व नहीं छोड़ा : आदित्य ठाकरे
उन्होंने आगे कहा है कि जो बीजेपी की बी टीम के रूप में काम कर रहे हैं, वो उनके बारे में ज्यादा बात नहीं करना चाहते हैं। आदित्य ठाकरे ने कहा कि बाबरी मस्जिद के बारे में ट्वीट करते हैं और पहले भी करते थे। शिवसेना (UBT) ने कभी भी हिंदुत्व नहीं छोड़ा। वे हिंदुत्व के साथ हैं।
यह भी पढ़ें : Video: महाराष्ट्र चुनाव में हार के बाद MVA में दरार? उद्धव ठाकरे गुट के नेता ने की ये बड़ी मांग
शिवसेना (UBT) को लेकर क्या बोले सपा नेता?
अबू आजमी ने कहा कि उद्धव ठाकरे की शिवसेना के एक सहयोगी ने एक समाचार पत्र में बाबरी मस्जिद ध्वस्त करने वालों को बधाई देने वाले विज्ञापन की प्रशंसा की। वे (शिवसेना UBT) पहले कह रहे थे कि धर्मनिरपेक्ष हो गए, क्योंकि कांग्रेस, एनसीपी (SP) और सपा के साथ गठबंधन में थे। हारने के बाद वे वही बात कर रहे हैं, जो पहले करते थे। अगर ऐसा हुआ तो महाविकास अघाड़ी चल नहीं पाएगा और सपा अलग हो जाएगी।