6 लोगों की मौत, 18 जख्मी; महाराष्ट्र में भीषण सड़क हादसा, आपस में टकराए बस-ट्रक
जालना से राहुल पांडे की रिपोर्ट।
Maharashtra Road Accident: महाराष्ट्र के जालना में बस और ट्रक की भिड़ंत में 6 लोगों की मौत हो गई। जबकि 18 लोग घायल हो गए। घायलों में 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया। वहीं मामूली घायलों को इलाज के लिए अंबाड़ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद हाईवे के दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को साइड में करवाया। इसके बाद यातायात को सुचारू करवाया जा सका।
जानकारी के मुताबिक अंबाजोगाई निगम की बस जालना जा रही थी तभी हादसे का शिकार हो गई। हादसे की वजह अभी तक स्पष्ट नही है, लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि बस पर से ड्राइवर का नियंत्रण खत्म हो गया था। हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य मे जुट गए। इसके साथ ही लोगों ने पुलिस को भी सूचना दी। दुर्घटना ग्रस्त ट्रक में मौसमी लदी हुई थी। बताया जा रहा है कि ट्रक जालना से बीड जा रहा था। पुलिस की माने जिस समय हादसा हुआ उस समय महामंडल की बस में कुल 24 यात्री सवार थे।
ये भी पढ़ेंः एक लाख के इनामी बदमाश का सुल्तानपुर में एनकाउंटर, UP पुलिस ने पांव पर मारी दो गोलियां
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घायल यात्रियों को बस की खिड़की तोड़कर बाहर निकाला गया। दुर्घटना के कारणों का सही से अंदाजा नहीं लगाया जा सका है। ट्र क की स्पीड और बारिश के कारण सड़क गीली होने के कारण भी दुर्घटना हो सकती है। प्रशासन ने दुर्घटना की जांच के आदेश दिए हैं।
ये भी पढ़ेंः बेंगलुरु के इलाके को मिनी पाकिस्तान कह बैठे हाईकोर्ट के जज! सुप्रीम कोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान