CM फडणवीस नए साल से एक्शन मोड में, शिवसेना के बाद सुप्रिया सुले ने की तारीफ
Maharashtra News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए साल पर सीएम देवेंद्र फडणवीस की तारीफ की। उनकी प्रशंसा के एक दिन बाद ही उनके दो धुर राजनीतिक विरोधियों शिवसेना यूबीटी और एनसीपी शरद पवार ने उनकी तारीफों के पुल बांधे हैं। सुप्रिया सुले ने कहा दिवगंत पूर्व गृह मंत्री आरआर पाटिल ने गढ़चिरौली में विकास कार्य शुरू किए थे, अब सीएम फडणवीस उस विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं। सुले से पहले शिवसेना के मुखपत्र सामना ने कहा सीएम फडणवीस ने नक्सल प्रभावित जिले में विकास का एक नया युग शुरू किया है।
इसके अलावा एनसीपी विधायक छगन भुजबल ने भी फडणवीस की तारीफ की। उन्होंने कहा सीएम क्रांतिज्योति सावित्रीबाई फुले के कामों को आगे बढ़ा रहे हैं। सुप्रिया सुले यहीं नहीं रुकीं उन्होंने आगे कहा फडणवीस सरकार बनने के बाद से ही एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। सीएम के अलावा कोई अन्य मंत्री अभी तक उतना सक्रिय नहीं दिखा है। यह सब तब सामने आया है जब विपक्ष ने कुछ दिनों पहले फडणवीस मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण का बहिष्कार किया था। सामना ने शुक्रवार को 'बधाई देवा भाऊ' शीर्षक से छपे संपादकीय में लिखा अगर मौजूदा सीएम गढ़चिरौली को नक्सलियों के जिले की बजाय स्टील सिटी को नई पहचान देना चाहते हैं, तो इसका स्वागत किया जाना चाहिए।
ये भी पढ़ेंः Mumbai-Nagpur Highway: अब 8 घंटे में तय होगी दूरी, समृद्धि हाईवे का उद्घाटन जल्द
सामना में तारीफ ही नहीं आलोचना भी
हालांकि सामना में सीएम की केवल तारीफ ही नहीं की गई, बल्कि बीड में सरपंच की हत्या को लेकर तंज भी कसा गया। उसमें लिखा था बीड में बंदूकों का राज जारी है, लेकिन गढ़चिरौली में संविधान का शासन आ रहा है, तो सीएम प्रशंसा के पात्र हैं। सीएम फडणवीस ने नए साल में काम शुरू किया और इसके लिए उन्होंने गढ़चिरौली को चुना। जब कई मंत्री आकर्षक विभाग और विशिष्ट जिले के संरक्षक मंत्री बनने के जाल में फंसे थे, तब सीएम गढ़चिरौली पहुंचे और नक्सल प्रभावित जिले में विकास के नए युग की शुरुआत की।
सामना में आगे लिखा अगर सीएम जो कह रहे हैं, वह अगर वास्तव में होता है तो यह न केवल गढ़चिरौली बल्कि पूरे महाराष्ट्र के लिए सकारात्मक होगा। गढ़चिरौली के आम लोगों, गरीब आदिवासियों के लिए यह दिन मील का पत्थर साबित होगा।
ये भी पढ़ेंः CM फडणवीस ने लगाई शिंदे के फैसले पर रोक, 2800 करोड़ के घोटाले के लग चुके आरोप; जानें मामला