महाराष्ट्र में चाचा-भतीजे के बाद ननद-भौजाई आमने-सामने, बारामती सीट पर होगा दिलचस्प मुकाबला
Lok Sabha Election 2024 : देश में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी बिछात बिछ गई है। राजनीतिक दलों ने चुनाव में अपनी ताकत झोंक दी है। इस चुनाव में अपने लोग आमने-सामने हैं। महाराष्ट्र में चाचा-भतीजे के बाद ननद-भौजाई चुनावी मैदान में एक-दूसरे खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं। राज्य की हाई प्रोफाइल सीट बारामती पर दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा।
महाराष्ट्र में शरद पवार और अजित पवार की राजनीतिक लड़ाई किसी से छिपी नहीं है। दोनों की राहें अलग-अलग हो गई हैं। एनसीपी अजित पवार गुट एनडीए के साथ है तो एनसीपी शरद पवार गुट इंडिया गठबंधन के साथ। बारामती सीट पवार का गढ़ है, जहां से शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले सांसद हैं।
यह भी पढे़ं : लोजपा ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, हाजीपुर से साला तो जमुई से जीजा लड़ेंगे चुनाव
एनसीपी के दोनों गुटों ने बारामती से उतारे उम्मीदवार
एनसीपी शरद पवार गुट ने शनिवार को पांच उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में बारामती से एक बार फिर सुप्रिया सुले को चुनावी मैदान में उतारा गया। इसके थोड़ी देर बाद ही अजित पवार गुट ने इस सीट से उम्मीदवार के नाम की घोषणा की। एनसीपी अजित गुट के प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे ने अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार को बारामती से उम्मीदवार घोषित किया।
यह भी पढे़ं : शरद पवार ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची, बारामती से सुप्रिया सुले को टिकट, देखें पूरी List
रिश्ते में ननद-भाभी हैं सुप्रिया सुले और सुनेत्रा पवार
सुप्रिया सुले और सुनेत्रा पवार रिश्ते में ननद-भाभी हैं। अब बारामती से ननद-भौजाई एक-दूसरे खिलाफ चुनाव लड़ेंगी। सुप्रिया सुले एक अनुभवी राजनेता हैं, जबकि सुनेत्रा पवार भले की राजनीति से दूर रहती हैं, लेकिन वह सामाजिक कार्यों में बढ़कर हिस्सा लेती हैं। अब देखना है कि बारामती की जनता किसे अपना सांसद चुनेगी।