होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Mumbai News: मौत ऐसे भी आती है, SUV के एयर बैग से 6 साल के मासूम की गई जान

Vashi Car Accident 6 year old Child Died: महाराष्ट्र के वाशी में एक हैरान करने वाला हादसा हुआ है। कार के एयर बैग ने 6 साल के मामसूम की जान ले ली। एयर बैग खुलने से कार में बैठे बच्चे की मौत हो गई।
11:41 AM Dec 25, 2024 IST | Sakshi Pandey
Advertisement

Vashi Car Accident:(राहुल)  कहा जाता है कि दुर्घटना के दौरान कार में एयर बैग यात्रियों के लिए वरदान होता है, लेकिन यही एयर बैग वाशी में एक 6 साल के बच्चे की जान पर भारी पड़ गया। मृतक बच्चे का नाम हर्ष मावजी अरोठिया है। ये भयानक हादसा नवी मुंबई के वाशी इलाके में हुआ है। हादसे के दौरान कार का एयर बैग खुलने से उनकी जान चली गई।

Advertisement

अचानक खुला एयर बैग

हर्ष की कार के आगे वाली एसयूवी रोड डिवाइडर से टकरा गई। उस कार का पिछला हिस्सा हर्ष की कार के बोनट पर गिरा और एयर बैग अचानक खुल गया। इस हादसे के बाद पुलिस ने एसयूवी के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। हर्ष के पिता मावजी अरोठिया के मुताबिक, हर्ष और उसके भाई-बहन पानीपुरी खाने की जिद कर रहे थे।

कैसे हुआ हादसा?

हर्ष के पिता ने बताया कि सभी लोग पानीपुरी खाने के लिए कार में बैठे। मावजी गाड़ी चला रहे थे, हर्ष उनके बगल में बैठा था और बाकी लोग पिछली सीट पर बैठे थे। रात करीब 11.30 बजे वे वाशी के सेक्टर-28 में ब्लू डायमंड होटल जंक्शन के पास थे। उनकी कार के आगे एक एसयूवी थी। कुछ ही समय में एसयूवी तेजी से आगे बढ़ी और सड़क के डिवाइडर से टकरा गई। एसयूवी का पिछला हिस्सा हवा में उड़ गया और अरोतिया की कार के बोनट से टकरा गया। उस झटके में कार का एयर बैग खुल गया और हर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया।

Advertisement

पॉलीट्रामा शॉक से हुई मौत

हर्ष के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं थे। डॉक्टरों के मुताबिक हर्ष की मौत पॉलीट्रॉमा शॉक के कारण हुई है। पॉलीट्रामा शरीर में एक से अधिक स्थानों पर लगी चोट है। अंदरूनी चोटों के कारण रक्तस्राव हुआ और हर्ष की मौत हो गई। हादसे में मावजी और हर्ष के भाई-बहनों को भी मामूली चोटें आईं।

यह भी पढ़ें-

Open in App
Advertisement
Tags :
maharashtra news
Advertisement
Advertisement