whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Washim: चलती बस का अचानक टायर हुआ जाम, भड़की आग, इस तरह बची लोगों की जान

Maharashtra News: महाराष्ट्र के वाशिम में एक बड़ा हादसा टल गया। अमरावती से धर्माबाद जा रही एसटी बस में अचानक आग लग गई।
09:18 PM Jan 31, 2025 IST | Deepti Sharma
washim  चलती बस का अचानक टायर हुआ जाम  भड़की आग  इस तरह बची लोगों की जान
Maharashtra News

Maharashtra News: महाराष्ट्र के वाशिम में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बता दें, अमरावती से धर्माबाद जा रही एसटी बस में अचानक आग लग गई। यह घटना पुसद रोड स्थित रेलवे उड्डाणपुल पर घटी। बताया जा रहा है कि अचानक टायर जाम हो जाने से बस घिसटती चली गई, जिसके कारण आग भड़क गई।

Advertisement

ड्राइवर ने दिखाई सूझबूझ

जब अमरावती से धर्माबाद जा रही बस में अचानक आग लगी, तो ड्राइवर की तत्परता से बड़ी दुर्घटना टल गई, क्योंकि उन्होंने समय रहते सभी यात्रियों को बस से उतार लिया। वाशिम नगर परिषद के अग्निशामक दल ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। इस घटना के कारण पुसद महामार्ग पर करीब आधे घंटे तक ट्रैफिक जाम रहा। वर्तमान में स्थिति नियंत्रण में है और सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

आपको बता दें, ऐसा ही एक मामला नागपुर से नांदेड़ जा रही एक निजी बस में हुआ। उसमें अचानक आग लग गई। जैसे ही यात्रियों ने आग देखी तो बस को सड़क किनारे रोक दिया गया और सभी बस से उतर गए। इससे जनहानि तो टल गई, लेकिन बस और अन्य सामान जलकर खाक हो गया। यह हादसा जिले के जगमथा क्षेत्र में हुआ।

Advertisement

हालांकि, आग से पूरी बस जलकर खाक हो गई, वहीं बस के अंदर रखा यात्रियों का सामना भी जलकर खाक हो गया। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की बात कही जा रही है।

Advertisement

ये भी पढ़ें- Passport के लिए कौन से दस्तावेज जरूरी? मुंबई पुलिस ने बताया कैसे होगा पुलिस वेरिफिकेशन?

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो