Maharashtra Election Results 2024: रिजल्ट से पहले ही जोड़ तोड़ शुरू, छोटे दलों से संपर्क करने लगे MVA नेता
Maharashtra Election Results 2024: कुछ घंटों बाद महाराष्ट्र में किसकी नई सरकार बनेगी और यहां का सीएम कौन होगा? ये साफ हो जाएगा। इससे पहले ही यहां दोनों प्रमुख धड़ों महाविकास अघाड़ी और महायुति ने जोड़ तोड़ शुरू कर दी है। बता दें महाराष्ट्र में कुल 288 विधानसभा सीट हैं, यहां सरकार बनाने का दावा करने के लिए 145 विधायक चाहिए।
मतगणना से पहले ही बड़े दलों ने निर्दलीय चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों और छोटे दलों से संपर्क साधना शुरू कर दिया है। महाविकास अघाड़ी में एनसीपी शरद पवार से वरिष्ठ नेता जयंत पाटील और कांग्रेस से कद्दावर नेता बालासाहब थोरात को बहुमत के आंकड़ें को पूरा करने की जिम्मेदारी दी गई है।
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र-झारखंड चुनाव रिजल्ट से पहले कांग्रेस का बड़ा फैसला, इन नेताओं को दी बड़ी जिम्मेदारी
उसी के साथ रहना पसंद करेंगे जो सरकार बना सके
भारिप बहुजन महासंघ के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाश अंबेडकर ने भी नतीजों से पहले अपने पत्ते खोल दिए हैं। उन्होंने अपनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर कहा कि अगर कल वीबीए को महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए किसी पार्टी या गठबंधन का समर्थन करने के लिए संख्या मिल जाती है, तो हम उसी के साथ रहना पसंद करेंगे जो सरकार बना सके।
72 घंटे के बाद लग सकता है राष्ट्रपति शासन
जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र में मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को पूरा हो जाएगा। ऐसे में राजनीतिक पार्टियों के पास राज्य में सरकार बनाने के लिए सिर्फ 72 घंटे का समय होगा। नियमों के अनुसार अगर किसी एक गुट को बहुमत का क्लीयर आंकड़ा नहीं मिलता है तो भी मुख्यमंत्री पद पर सर्वसम्मति से निर्णय लेना होगा।
ये भी पढ़ें: बीजेपी नेता विनोद तावड़े ने ‘कैश फॉर वोट’ मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भेजा नोटिस