whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

प्राइवेट पार्ट में खुद भरे कंकड़, लगाया बड़ा इल्जाम, युवती का खेल हुआ फेल

Mumbai Rape Case Latest Update: मुंबई से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। 20 साल की युवती ने ऑटो ड्राइवर पर रेप का आरोप लगाया है। हालांकि इस मामले के पूरे सच ने सभी के होश उड़ा दिए हैं।
01:36 PM Jan 24, 2025 IST | Sakshi Pandey
प्राइवेट पार्ट में खुद भरे कंकड़  लगाया बड़ा इल्जाम  युवती का खेल हुआ फेल

Mumbai Rape Case New Findings: मुंबई पुलिस ने एक ऑटो ड्राइवर को रेप केस में गिरफ्तार किया है। ड्राइवर पर 20 वर्षीय युवती का बलात्कार करने का आरोप है। पीड़िता के प्राइवेड पार्ट में सर्जिकल ब्लेड और छोटे-छोटे कंकड़ मिले। पुलिस ने पीड़िता का बयान दर्ज किया और मामले की जांच में जुट गई। यह मामला जितना साफ दिख रहा था उतना ही पेंचिदा निकला। पुलिस को शक तब हुआ जब पीड़िता ने बार-बार अपना बयान बदलना शुरू कर दिया। पुलिस समझ गई कि कहानी सिर्फ इतनी नहीं है।

Advertisement

ऑटो ड्राइवर संग अर्नाला बीच पर पहुंची युवती

पुलिस ने आरोपी शख्स को हिरासत में लिया। वहीं जब सच सामने आया तो न सिर्फ पुलिस बल्कि पीड़िता के घर वाले भी हैरान रह गए। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पीड़िता अपने पूरे परिवार के साथ मुंबई के नालासोपारा में रहती है। युवती अपनी मर्जी से ऑटो रिक्शा ड्राइवर के साथ अर्नाला बीच पर गई थी। यह बीच उसके घर से 12 किलोमीटर की दूरी पर है।

यह भी पढ़ें- ऑटो चालक ने रेप कर प्राइवेट पार्ट में सर्जरी ब्लेड, छोटे कंकड़ डाले, मुंबई में पीड़िता की आपबीती

Advertisement

होटल में नहीं मिला कमरा

ऑटो रिक्शा ड्राइवर और युवती ने अर्नाला में ही रात बिताने की योजना बनाई। हालांकि युवती के पास पहचान पत्र नहीं था, इसलिए दोनों को होटल में कमरा नहीं मिल सका। लिहाजा दोनों ने बीच पर ही रात बिताने का फैसला किया। पीड़िता का आरोप है कि इसी जगह पर उसके साथ कथित तौर पर बलात्कार हुआ था।

Advertisement

युवती ने बनाई झूठी कहानी

पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि रात बिताने के बाद ऑटो रिक्शा ड्राइवर वहां से चला गया और युवती नालासोपारा स्टेशन के लिए निकल गई। हालांकि पूरी रात घर से बाहर रहने के कारण युवती डरी हुई थी। उसे समझ नहीं आ रहा था कि वो घर पर अपने माता-पिता को क्या जवाब देगी। पैनिक में आकर युवती ने एक सर्जरी ब्लेड खरीदा, उसे प्लास्टिक में लपेटा और अपने प्राइवेट पार्ट में डाल लिया। यही नहीं युवती ने अपने प्राइवेट पार्ट में कई सारे छोटे-छोटे कंकड़ भी भर लिए।

यह भी पढ़ें- Mumbai-Pune Expressway पर 3 दिनों तक रहेगा 3 घंटे का ट्रैफिक ब्लॉक, आखिर क्या है वजह?

पुलिस को बताई गलत पहचान

कुछ ही देर में पीड़िता को भयंकर दर्द शुरू हो गया और उसके प्राइवेट पार्ट से खून निकलने लगा। ऐसे में पीड़िता सड़क पर बैठकर रोने लगी। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची तो पीड़िता ने बलात्कार की कहानी बनाई और ऑटो ड्राइवर के खिलाफ शिकायत दर्ज कर दी। वहीं पता पूछने पर पीड़िता ने बताया कि वो अनाथ है और वाराणसी में अपने अंकल के साथ रहती है।

पहले भी दर्ज करवाए 2 रेप केस

पीड़िता के माता-पिता थाने पहुंचे तो उसके झूठ की पोल खुल गई। पिता ने बताया कि 2023 में भी युवती ने रेप के 2 केस दर्ज करवाए थे। मुंबई के निर्मल नगर और शिवाजी नगर में कथित बलात्कार की शिकायत दर्ज की गई थी। पुलिस का मानना है कि पीड़िता का मानसिक स्वास्थ्य ठीक नहीं है। फिलहाल उसका इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें- खुशखबरी! जल्द पूरा होगा Delhi-Mumbai Expressway; 3.5 घंटे में तय हो जाएगी दिल्ली-जयपुर की दूरी

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो