होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

महाराष्ट्र में फिर गरमाई सियासत, उद्धव ठाकरे ने छोड़ा MVA का साथ! अकेले लड़ेंगे ये चुनाव

Uddhav Thackeray in BMC Elections 2025: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद जल्द ही BMC के इलेक्शन होने वाले हैं। खबरों की मानें तो उद्धव ठाकरे इस बार अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। आइए जानते हैं कि आखिर ये चुनाव खास क्यों हैं?
11:40 AM Dec 24, 2024 IST | Sakshi Pandey
Advertisement

Uddhav Thackeray in Municipal Elections: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद भी राज्य का सियासी घमासान खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। जहां पिछले एक महीने से महायुति में सीएम पद से लेकर मंत्रालय और पोर्टफोलियो पर सस्पेंस बना हुआ था, तो वहीं MVA में भी तकरार की खबरें आ रही हैं। खासकर उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) ने MVA से किनारा करना शुरू कर दिया है। इसका उदाहरण आगामी निकाय चुनावों में देखने को मिल सकता है।

Advertisement

उद्धव ने बुलाई 4 दिवसीय बैठक

सूत्रों की मानें तो महाराष्ट्र के निकाय चुनाव में उद्धव ठाकरे अकेले मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने 4 दिवसीय बैठक बुलाई है, जो 26 दिसंबर से 29 दिसंबर तक चलेगी। इस बैठक में शिवसेना (यूबीटी) के कई बड़े पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। हालांकि इसकी अभी तक कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गई है।

यह भी पढ़ें- Chhagan Bhujbal देवेंद्र फडणवीस से मिले, CM बोले- 8-10 दिन दीजिए, नहीं होगा OBC का नुक़सान

विधानसभा चुनाव का निरीक्षण

खबरों के अनुसार विधानसभा चुनाव के बाद उद्धव ठाकरे ने निरीक्षकों की नियुक्ति की थी। इस दौरान वार्डवार शाख प्रमुख से लेकर विभाग प्रमुखों से बातचीत की गई। 21 दिसंबर को हुई बैठक में उद्धव ठाकरे को इसकी रिपोर्ट सौंपी गई थी। वहीं अब उद्धव ठाकरे ने 26, 27, 28 और 29 दिसंबर को लगातार चार दिन तक बैठक बुलाई है।

Advertisement

हॉट सीटों पर होगी चर्चा

रिपोर्ट्स की मानें तो मुंबई नगरपालिका का चुनाव उद्धव ठाकरे अपने दम पर लड़ने वाले हैं। इसके लिए वो स्थानीय पदाधिकारियों से बातचीत कर रहे हैं। यही वजह है कि आगामी बैठकों में सभी पदाधिकारियों को शामिल होने को कहा गया है। इन बैठकों में निकाय आयोग के चुनाव पर चर्चा होगी। चारों दिन की बैठकों में महाराष्ट्र की हॉट विधानसभा सीटों पर आए नतीजों की समीक्षा की जाएगी, जिसके बाद निकाय चुनाव का फैसला होगा।

यह भी पढ़ें- महायुति में अब 2 पदों के लिए खींचतान! शिवसेना शिंदे के 2 नेताओं ने ठोकी दावेदारी, जानें कौन हैं रेस में?

बैठकविधानसभा सीटों की समीक्षा
26 दिसंबर 2024बोरीवली विधानसभा, दहिसर विधानसभा, मागाठाणे विधानसभा, डिंडोशी, चारकोप, कांदिवली और मलाड विधानसभा
27 दिसंबर 2024अंधेरी पश्चिम, अंधेरी पूर्व, विलेपार्ले, बांद्रा पूर्व, बांद्रा पश्चिम, चांदीवली, कुर्ला, कलिना विधानसभा
28 दिसंबर 2024मुलुंड, विक्रोली, भांडुप, मानखुर्द - शिवाजीनगर, घाटकोपर पूर्व, घाटकोपर पश्चिम, अणुशक्तिनगर, चेंबूर, सायन कोलीवाड़ा
29 दिसंबर 2024धारावी, वडाला, माहिम, वर्ली, शिवडी, बायकुला, मालाबार हिल, मुबादेवी, कोलाबा

BMC क्यों है जरूरी?

बता दें कि बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) यानी मुंबई नगरपालिका की कमान अभी शिवसेना (यूबीटी) के हाथों में है। BMC को एशिया की सबसे अमीर महानगरपालिकाओं में गिना जाता है। 2023-24 में BMC का बजट 50,000 करोड़ से भी अधिक था, जो भारत के कई राज्यों के बजट से भी ज्यादा है। यही वजह है कि BMC का चुनाव जीतने के लिए महाराष्ट्र की पार्टियों में होड़ मची है।

क्यों दिलचस्प हैं इस बार के चुनाव?

गौरतलब है कि पिछली बार 2017 में BMC के चुनाव देखने को मिले थे। तब शिवसेना का बंटवारा नहीं हुआ था। ऐसे में BMC की 236 सीटों में से शिवसेना को 84, बीजेपी को 82 और कांग्रेस की अगुवाई वाली MVA को 31 सीटें मिली थीं। हालांकि शिवसेना में बंटवारे के बाद BMC की कमान उद्धव ठाकरे के गुट ने संभाल ली और एकनाश शिंदे की शिवसेना ने NDA से हाथ मिला लिया। अब मार्च 2025 में BMC के चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में एक बार फिर महायुति और MVA के बीच सीधी टक्कर देखने को मिलेगी।

यह भी पढ़ें- ‘दलित होने की वजह से मारा गया’, न्यायिक हिरासत में मरने वाले व्यक्ति के परिजनों से मिले राहुल गांधी

Open in App
Advertisement
Tags :
maharashtra newsUddhav Thackeray
Advertisement
Advertisement