Maharashtra Election : MVA में सीट शेयरिंग पर कैसे खत्म होगी खींचतान? शरद पवार ने सुझाया रास्ता
Maharashtra Assembly Election 2024 : महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन खत्म हो गया, लेकिन कई सीटों पर महाविकास अघाड़ी (MVA) के घटक दल आमने-सामने हैं। इसे लेकर एमवीए में खींचतान जारी है। राज्य की कई सीटों पर एमवीए के दो-दो उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। इस पर एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार ने इस मसले को सुलझाने का रास्ता बताया है।
एनसीपी (SCP) के अध्यक्ष शरद पवार ने गुरुवार को कहा कि उनके पास इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, क्योंकि वे सभी बैठकों में शामिल नहीं हुए थे। पार्टी के अन्य नेता इस मुद्दे पर विचार कर रहे हैं, लेकिन मुझे पता है कि कुछ 10-12 सीटें ऐसी हैं, जहां गठबंधन से दो नामांकन भरे गए हैं। अगले दो-तीन दिनों में इसका समाधान खोजने के लिए एक साथ बैठेंगे।
यह भी पढे़ं : महाराष्ट्र में कांग्रेस को झटका, रवि राजा ने इस्तीफा देकर BJP का थामा दामन
6 नवंबर से शुरू करेंगे चुनाव प्रचार
उन्होंने कहा कि एमवीए की ओर से एक घोषणापत्र जारी किया जाएगा और फिर अपनी विचारधारा के साथ लोगों के बीच जाएंगे, ताकि लोगों से समर्थन और मदद मिल सके। वे राहुल गांधी, उद्धव ठाकरे की उपस्थिति में 6 नवंबर से चुनाव प्रचार शुरू करेंगे। यकीन है कि महाराष्ट्र के लोग एमवीए को अपार समर्थन देंगे।
यह भी पढे़ं : Video: महाराष्ट्र में ‘खेला’ हो गया? इन सीटों पर महायुति-MVA की फंसी गाड़ी
महायुति में सीट शेयरिंग पर फंसा पेंच
महाराष्ट्र में एमवीए के घटक दलों की ओर से एक सीट पर उतारे गए दो-दो उम्मीदवारों को लेकर मंथन चल रहा है। चुनावी भाषा में इसे फ्रेंडली फाइट कहा जाता है। ये सिर्फ एमवीए में ही नहीं, बल्कि महायुति में पेंच फंसा है। किसी सीट पर पार्टी के नेता ने निर्दलीय नामांकन दाखिल कर दिया तो किसी सीट पर महाठबंधन के दो-दो प्रत्याशी आमने-सामने हैं।