नासिक मिलिट्री कैंप में बड़ा धमाका, दो अग्निवीरों की मौत, जानें कैसे हुआ विस्फोट?
Nashik Military Camp Explosion : महाराष्ट्र के नासिक आर्टिलरी सेंटर में बड़ा धमाका हो गया, जिससे हड़कंप मच गया। इस विस्फोट में दो अग्निवीरों की मौत हो गई, जबकि एक अग्नीवीर घायल हो गया। सैनिकों के नियमित प्रशिक्षण के दौरान यह हादसा हुआ। साथी जवानों ने घायल अग्निवीर को अस्पताल में भर्ती कराया।
जानें कैसे हुआ विस्फोट?
नासिक के आर्टिलरी सेंटर में अग्निवीर तोपखाने से फायरिंग की ट्रेनिंग कर रहे थे। इस दौरान एक तोप का गोला अचानक से फट गया, जिसकी चपेट में तीन अग्निवीर आ गए। जवानों ने तीनों घायल अग्निवीरों को सैनिक अस्पताल में एडमिट कराया, जहां दो अग्निवीर सैफत (21) पश्चिम बंगाल और गोहिल विश्वराज सिंह (20) गुजरात ने दम तोड़ दिया। घायल अग्निवीर अप्पाला स्वामी का इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें : Maharashtra News: नासिक में जिंदल कंपनी में भीषण आग, कई लोगों के फंसे होने की आशंका
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
हवलदार अजीत कुमार ने पुलिस को फायरिंग ट्रेनिंग के दौरान हुए विस्फोट में दो अग्निवीरों की मौत की जानकारी दी। देवलाली कैंप थाने की पुलिस ने आकस्मिक मौत का मुकदमा दर्ज किया और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें : नासिक में बड़ा सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार डिवाइडर तोड़कर गाड़ियों से टकराई, 5 छात्रों की मौत
सुप्रिया सुले ने जताया दुख
एनसीपी (SP) नेता सुप्रिया सुले ने एक्स पर पोस्ट कर इस घटना पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि नासिक तोपखाने केंद्र में ट्रेनिंग के दौरान हुए धमाके में दो अग्निवीरों की जान चली गई, यह घटना दुखद है। उन्होंने इन दोनों जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने रक्षा मंत्रालय से मांग की है कि इन दोनों जवानों को शहीद का दर्जा मिले और उनके परिवारों को इसका लाभ मिले।