whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

एक एजेंट ने दूसरे को मारने की दी सुपारी, किलरों ने दोनों को मार डाला, मुंबई डबल मर्डर की गुत्थी सुलझी

Mumbai Double Murder Case : नवी मुंबई डबल मर्डर केस की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली। एक एजेंट ने दूसरे को मारने के लिए सुपारी दी, लेकिन किलर ने दोनों को मौत के घाट उतार दिया। आइए जानते हैं कि क्यों और कैसे हुईं ये हत्याएं?
06:08 PM Aug 29, 2024 IST | Deepak Pandey
एक एजेंट ने दूसरे को मारने की दी सुपारी  किलरों ने दोनों को मार डाला  मुंबई डबल मर्डर की गुत्थी सुलझी
Mumbai Double Murder Case (File Photo)

Mumbai Double Murder Case : नवी मुंबई में एक सप्ताह पहले लापता हुए दो रियल एस्टेट एजेंट के शव बरामद हो गए। पुलिस ने डबल मर्डर हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली। पुलिस की जांच में पता चला कि एक एजेंट ने दूसरे एजेंट को मारने के लिए सुपारी दी थी, लेकिन हत्यारोपी किलर ने उसे भी मार डाला। इस मामले में पुलिस ने 6 में से 5 हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर लिया। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला?

रियल एस्टेट एजेंट सुमित जैन (39) का शव 23 अगस्त को रायगढ़ स्थित पेन खोपोली रोड पर मिला था, जबकि दूसरे एजेंट आमिर खानजादा (42) की लाश 27 अगस्त को करनाला पक्षी अभयारण्य के पास से बरामद हुई। डबल मर्डर केस में पुलिस ने सुमित जैन के साथी विठ्ठल नाकाडे को भी गिरफ्तार किया है। नवी मुंबई जोन-वन के डीसीपी पंकज दहाणे ने इस मामले का खुलासा किया।

यह भी पढ़ें : चाकू गर्म कर जलाए प्राइवेट पार्ट, सौतेली मां ने पार की जुल्मों की हद; पिता की छुट्टी से खुला ये डरावना राज

जमीन को लेकर हुआ विवाद

डीसीपी के अनुसार, सुमित जैन और विठ्ठल नाकाडे ने पाली में 2 करोड़ रुपये और रायगढ़ में 3.5 एकड़ जमीन खरीदी थी। इस जमीन का असली मालिक मर चुका था। इस पर दोनों ने एक नकली मालिक तैयार किया और उससे पूरी जमीन रजिस्ट्री करा ली। आमिर खानजादा को इस मामले की जानकारी हुई तो उसने भी जमीन में हिस्सा मांगा। इस पर दोनों रियल एस्टेट एजेंट सुमित जैन और आमिर खानजादा में विवाद हो गया।

सुमित जैन ने दी थी सुपारी

इस पर सुमित जैन ने अपने साथी विठ्ठल नाकाडे के साथ मिलकर आमिर खानजादा को जान से मारने की प्लानिंग बनाई। इसके लिए उसने किलरों को 50 लाख रुपये की सुपारी दी। इसके बाद सुमित जैन ने 21 अगस्त को खानजादा से कहा कि कुछ संपत्ति को लेकर उसकी रायगढ़ में एक मीटिंग है। इस पर दोनों नेरुल में मिले और एक ही गाड़ी से मीटिंग के लिए आगे बढ़े।

कॉन्ट्रैक्ट किलर ने कार में दूसरे एजेंट को मारी गोली

रास्ते में कॉन्ट्रैक्ट किलर ने कार में आमिर खानजादा को गोली मारी दी। इस मामले को अपहरण का दिखाने के लिए जैन ने खुद अपने एक पैर में गोली मार ली। उसकी प्लानिंग पुलिस के पास जाकर घटना के बारे में बताने की थी। इससे पहले किलरों ने जैन से सुपारी के पैसे मांगे। इस पर उसने कहा कि आमिर खानजादा को मारने की डील सिर्फ 25 लाख रुपये में हुई। कॉन्ट्रैक्ट किलर ने कहा कि उसके साथी नाकाडे ने 50 लाख रुपये देने की बात कही थी।

यह भी पढ़ें : सूटकेस में मिले लापता लड़की के शव के टुकड़े, पानी में डुबोकर ली थी जान… दरिंदगी की तोड़ी हद

सुपारी के पैसे नहीं देने पर किलर ने सुमित जैन को मारा चाकू

इस पर नाकाडे और हत्यारों को जैन पर गड़बड़ी का संदेह हुआ, उनमें से एक किलर ने उसे उसी पैर में चाकू मार दिया, जिसमें गोली लगी थी। इसके बाद किलरों ने जैन को पेन खोपोली सड़क के किनारे फेंक दिया। दो दिनों तक जैन वहीं तड़पता रहा और जख्म से अधिक खून बह जाने से उसकी मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने विठ्ठल नाकाडे के साथ ही कॉन्ट्रैक्ट किलर वीरेंद्र कदम, अंकुश सीतापुरे, जयसिंह उर्फ​राजा मुदलियार और आनंद को गिरफ्तार कर लिया।

Open in App Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो