महाराष्ट्र में चुनाव से पहले NCP नेता की मुंबई में हत्या, अजित पवार को झटका
NCP Leader Sachin Kurmi Murder in Mumbai: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 से पहले एनसीपी को बड़ा झटका लगा है। शुक्रवार रात को मुंबई मे अजित पवार गुट की अगुवाई वाली एनसीपी के नेता सचिन कुर्मी की कुछ लोगों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सचिन को हाॅस्पिटल पहुंचाया, लेकिन वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
धारदार हथियार से किया हमला
मुंबई पुलिस ने बताया कि कुर्मी पर मुंबई के बायकुला इलाके में म्हाडा काॅलोनी के पीछे धारदार हथियार से हमला कर दिया। मुंबई पुलिस ने बताया कि यह घटना आधी रात को करीब 12 बजकर 30 मिनट की है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल सचिन को जेजे हाॅस्पिटल ले गई, जहां डाॅक्टरों ने जांच के बाद सचिन को मृत घोषित कर दिया।
ये भी पढ़ेंः अमेठी हत्याकांड के आरोपी का एनकाउंटर, भागने की कोशिश कर रहा था, यूपी पुलिस ने गोली मारी
जांच में जुटी पुलिस
मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। वहीं शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए भेजा है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि सचिन पर हमला किसने किया? पुलिस के अनुसार हमले में 2-3 लोग शामिल थे। घटना में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है। मुंबई पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ेंः Ziaul Haq Murder Case: सीबीआई कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला, 10 आरोपी दोषी करार, राजा भैया से रहा है कनेक्शन