अनिल देशमुख के बेटे को मिला टिकट, शरद गुट की NCP की एक और लिस्ट जारी, देखें पूरी List
Maharashtra Assembly Election 2024 : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में नामांकन दाखिल करने के लिए सिर्फ 24 घंटे बचे हैं। ऐसे में राजनीतिक दलों की ओर से फटाफट उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया जा रहा है। इस बीच शरद पवार गुट की एनसीपी ने सोमवार को प्रत्याशियों की एक और लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में पूर्व गृह मंत्री के बेटे को कटोल से टिकट मिला। देखें उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट।
एक सीट पर बदला उम्मीदवार
एनसीपी (शरदचंद्र पवार) ने सात सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे, जिनमें से एक सीट पर प्रत्याशी को बदला गया है। काटोल सीट से महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की जगह उनके बेटे सलील देशमुख को चुनावी मैदान में उतारा गया है। शरद गुट ने पहली लिस्ट में 45 और दूसरी लिस्ट में 22 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था।
यह भी पढ़ें : Maharashtra: वसई से स्नेहा तो बोरीवली से संजय उपाध्याय को टिकट, BJP की लिस्ट में कौन-कौन उम्मीदवार?
देखें शरद गुट की पूरी लिस्ट
सीट - उम्मीदवार का नाम
माण - प्रभाकर घार्गे
काटोल - सलील अनिल देशमुख
खानापुर - वैभव सदाशिव पाटिल
वाई - अरुणादेवी पिसाल
दौंड - रमेश थोराट
पुसद - शरद मैंद
सिंदखेड़ा - संदीप बेडसे
यह भी पढ़ें : Maharashtra Election : शिंदे की सेना और कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, जानें किसे कहां से मिला टिकट?
इतनी सीटों पर MVA ने उतारे उम्मीदवार
आपको बता दें कि महाराष्ट्र की 288 सीटों पर एक चरण में मतदान होगा। 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और 23 नवंबर को चुनाव के नतीजे आएंगे। महाविकास अघाड़ी की ओर से अबतक 266 सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए गए हैं। कांग्रेस ने 99, शिवसेना (UBT) ने 85 और एनसीपी (शरदचंद्र पवार) ने 82 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है।