बेटे की चाह में बना 'हैवान', तीसरी बार बेटी होने पर पत्नी को जिंदा जलाया, महाराष्ट्र में दिल दहला देने वाली वारदात
Maharashtra Crime News: महाराष्ट्र के परभणी जिले में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। लगातार तीसरी बार बेटी होने पर पति ने अपनी पत्नी को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया। महिला अपनी जान बचाने के लिए भागी, लेकिन 'हैवान' बने पति ने उसे नहीं छोड़ा। मृतक लड़की की बहन ने अपने जीजा के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी की पहचान कुंडलिक काले के तौर पर हुई है। जो अपनी पत्नी और बेटियों के साथ परभणी शहर के फ्लाईओवर इलाके में रहता था। काले और उसकी पत्नी सुरुवती की दो बेटियां हैं।
यह भी पढ़ें:साइको किलर दुल्हन, पति की हत्या कर संदूक में छिपा देती थी लाश, जानें कुरुक्षेत्र के इस केस को
दो बेटियों के बाद पत्नी को फिर एक बेटी हुई तो काले गुस्से में आ गया। उसने अपनी पत्नी के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। झुलसी महिला ने खुद को बचाने की काफी कोशिश की। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पहले तो कोई बचाने नहीं आया। लेकिन बाद में एक शख्स ने चादर से उसकी आग बुझाने की कोशिश की। लेकिन तब तक महिला की मौत हो चुकी थी।
यह भी पढ़ें:DSP मोहम्मद आदिल बिलाल कौन? पहली पोस्टिंग में लगे हत्या के आरोप, रोहतास में की 6 राउंड फायरिंग!
आधा शरीर झुलसकर कोयला बन चुका था। वारदात पास ही लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गई है। जिसमें झुलसती महिला नजर आ रही है। वारदात के बाद मृतका की बहन मैना ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। महाराष्ट्र पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेने की बात कही है। अभी मामले की जांच की जा रही है।
पड़ोसियों में दहशत का माहौल
गंगाखेड़ नाका इलाके में वारदात के बाद पड़ोसियों में भी दहशत का माहौल है। पड़ोसियों के मुताबिक आरोपी पहले भी अपनी पत्नी को बेटियां होने पर ताने मारता था। अक्सर वह अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था। सीसीटीवी में दिख रहा है कि महिला आग लगने के बाद घर से निकलकर एक दुकान में घुसने की कोशिश करती है। पति रात को घर लौटा था, जिसके बाद उसका पत्नी से विवाद हुआ। इसके बाद आरोपी ने उसे आग लगा दी। महिला को परभणी जिला अस्पताल ले जाया गया था, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।