होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

प्लेटफॉर्म टिकट की ब्रिकी पर यहां लगा प्रतिबंध, रेलवे ने क्यों उठाया ये कदम

Platform Tickets Sale Temporary Restrictions : अगर आप बिना टिकट स्टेशन जाने की सोच रहे हैं तो सावधान हो जाएं। रेलवे ने प्लेफॉर्म टिकट की सेल पर रोक लगा दी। ऐसे में आप किसी समस्या में फंस सकते हैं।
05:00 PM Oct 27, 2024 IST | Deepak Pandey
File Photo
Advertisement

Platform Tickets Sale Temporary Restrictions : अगर आप दिवाली या छठ पूजा पर घर जाने वाले हैं तो ये खबर जरूर पढ़ लें। कहीं ऐसा न हो कि स्टेशन पर पहुंचने के बाद आपको परेशानी उठानी पड़े। त्योहारों की वजह से स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ बढ़ रही है, लेकिन अब लोगों को प्लेटफॉर्म टिकट नहीं मिलेगा। रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट की ब्रिकी पर प्रतिबंध लगा दिया। आइए जानते हैं कि सेंट्रल रेलवे ने यह कदम क्यों उठाया?

Advertisement

सेंट्रल रेलवे ने रविवार से प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री पर अस्थायी प्रतिबंध लगा दिया। रेलवे के इस कदम का उद्देश्य प्लेटफॉर्म पर भीड़ को कंट्रोल करना और स्टेशन परिसर के भीतर यात्रियों की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करना है। हालांकि, वरिष्ठ नागरिकों और चिकित्सा संबंधी जरूरत वाले लोगों को इन प्रतिबंधों से छूट दी गई है।

यह भी पढ़ें : Railway Rule: क्या ट्रेन छूट जाने पर उसी टिकट से कर सकेंगे दूसरी ट्रेन में सफर? जानिए क्या कहता है रेलवे

Advertisement

8 नवंबर तक नहीं मिलेगा प्लेटफॉर्म टिकट

सेंट्रल रेलवे ने कहा कि आज से लेकर 8 नवंबर तक छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, दादर, लोकमान्य तिलक टर्मिनस, ठाणे, कल्याण, पुणे, नागपुर समेत प्रमुख स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री पर प्रतिबंध रहेगा। यह प्रतिबंध दिवाली और छठ पूजा में बढ़ती भीड़ पर नियंत्रण करने के लिए लगाया गया। यह प्रतिबंध अस्थायी है।

यह भी पढ़ें : Indian Railway Rule: दिवाली पर रेलवे के नए नियम! बैग में मिला ये सामान तो लगेगा तगड़ा जुर्माना

बांद्रा रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़

आपको बता दें कि मुंबई में बांद्रा रेलवे स्टेशन पर रविवार सुबह यात्रियों में भगदड़ मच गई, जिससे 2 लोगों की मौत हो गई। बांद्रा से गोरखपुर जाने वाली ट्रेन नंबर 22921 से सफर करने के लिए आए लोगों की भीड़ काफी थी, जिससे अचानक से भगदड़ मच गई। प्लेटफॉर्म नंबर एक पर यह हादसा हुआ।

Open in App
Advertisement
Tags :
indian railwayplatform ticket
Advertisement
Advertisement