नखरेबाज IAS पूजा खेडकर की मां भी दबंग, पिस्टल से किसान को धमकाने का Video आया सामने
Puja Khedkar Mother Controversy : महाराष्ट्र की ट्रेनी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर इस वक्त अपने विवादों को लेकर सुर्खियों में हैं। ऑडी में लाल बत्ती लगाने और वीआईपी नंबर प्लेट की मांग की वजह से उनका ट्रांसफर पुणे से वाशिम जिले में हो गया। पूजा खेडकर की मुश्किलें अभी कम नहीं हुई थीं कि इस बीच उनकी मां मनोरम खेडकर का एक वीडियो सामने आ गया है, जिसमें वह हाथ में पिस्टल लेकर दबंगई करते नजर आ रही हैं।
आईएएस ऑफिस पूजा खेडकर की फैलिमी को लेकर नया विवाद सामने आया है। उनकी मां मनोरमा खेडकर अहमदनगर जिले के भालगांव गांव की सरपंच हैं। बताया जा रहा है कि पूजा के पिता दिलीप खेडकर ने पुणे के मुलशी में 25 एकड जमीन खरीदी थी। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में मनोरमा खेडकर हाथ में पिस्टल लेकर किसान को धमकाती नजर आ रही हैं।
यह भी पढ़ें : पिता के पास 40 करोड़ की संपत्ति, पूजा खेडकर कौन? जो ‘फर्जी’ सर्टिफिकेट से IAS बनीं!
हाथ में पिस्टल लेकर किसानों को धमका रही थीं महिला
पूजा की मां मनोरमा खेडकर मौक पर फॉर्च्यूनर से पहुंचीं और उनके साथ बाउंसर भी थे। वह मराठी भाषा में बात कर रही थीं। दबंग महिला ने किसान को धमकाते हुए कहा कि अगर तुमने गेट के अंदर घुसने का प्रयास किया तो तुम्हें जेल में डलवा देंगे। इस दौरान दोनों में काफी तूतू- मैं मैं हुई। आरोप है कि खेडकर परिवार की ओर से पड़ोसी किसानों की जमीन को हड़पने की कोशिश की जा रही थी।
यह भी पढ़ें : नखरेबाज IAS पूजा खेडकर की बढ़ीं मुश्किलें, केंद्र सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम
बाउंसरों ने किसानों पर किया था हमला
बताया जा रहा है कि जब किसानों ने मनोरमा खेडकर का विरोध जताया तो उनके बाउंसरों ने हमला बोल दिया। दबंग महिला भी बार-बार पिस्टल दिखा रही थीं। इसे लेकर पीड़ितों ने पुलिस से मामले की शिकायत भी की थी, लेकिन उन लोगों की कोई सुनवाई नहीं हुई। हालांकि, ये मामला दो महीना पुराना है, लेकिन अब वीडियो सामने आने के बाद किसानों में आक्रोश व्याप्त है।