महाराष्ट्र चुनाव से पहले EC पर राहुल गांधी का बड़ा बयान, संविधान को लेकर कही बड़ी बात
Rahul Gandhi News: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को महाराष्ट्र के नागपुर में इलेक्शन कमीशन पर सीधी प्रतिक्रिया दी। नेता प्रतिपक्ष ने संविधान सम्मेलन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि राहुल गांधी देश को बांटने की कोशिश कर रहे हैं। हम देश को बताना चाहते हैं कि कांग्रेस पार्टी 90 प्रतिशत लोगों के न्याय की लड़ाई लड़ रही है। नागपुर के रेशिमबाग एरिया स्थित सुरेश भट्ट हॉल में आयोजित कार्यक्रम में राहुल गांधी ने संविधान बराबरी की बात करता है। वह एक व्यक्ति एक वोट की बात करता है। सभी धर्मों, जातियों, राज्य और भाषा का सम्मान करना सिखाता है।
ये भी पढ़ेंः 50 विधानसभा के लिए 50 घोषणा पत्र! अजीत पवार ने बारामती के लिए किए बड़े ऐलान
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जब आरएसएस और बीजेपी संविधान पर हमला करते हैं तो वे सिर्फ एक किताब पर हमला नहीं करते हैं, वे देश के तमाम संवैधानिक संस्थानों पर हमला करते हैं। वे देश की आवाज पर हमला करते हैं। राहुल गांधी ने कहा कि इस देश के संवैधानिक संस्थान संविधान की देन हैं, जैसे कि चुनाव आयोग। ये संविधान का दिया हुआ गिफ्ट हैं। राजा और महाराजाओं के पास इलेक्शन कमीशन नहीं होता था।
हरियाणा चुनाव नतीजों के बाद राहुल गांधी ने पहली बार किसी कार्यक्रम में अप्रत्यक्ष तौर पर चुनाव आयोग पर टिप्पणी की। कांग्रेस पार्टी हरियाणा के रिजल्ट के बाद से ही चुनाव आयोग पर हमलावर है।
ये भी पढ़ेंः राज ठाकरे के बेटे को सपोर्ट नहीं करेगी BJP, यूटर्न के पीछे भाजपा की क्या रणनीति?
चुनाव आयोग पर कांग्रेस के आरोप
बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में 20 सीटों पर वोटों की गिनती में हेर फेर का आरोप कांग्रेस पार्टी ने चुनाव आयोग पर लगाया था। इलेक्शन कमीशन ने कांग्रेस के आरोपों को खारिज कर दिया था और ईवीएम को एकदम सुरक्षित बताया था। हालांकि कांग्रेस पार्टी ने पलटवार करते हुए कहा था कि उसे चुनाव आयोग से ऐसे ही जवाब की प्रतीक्षा थी और पार्टी इस मसले पर कानूनी विकल्पों का इस्तेमाल करेगी।
हरियाणा चुनाव के तुरंत बाद ही महाराष्ट्र में चुनाव हो रहे हैं। ऐसे में चुनाव आयोग पर कांग्रेस की अगुवाई वाला महा विकास अघाड़ी गठबंधन लगातार हमलावर है। राज्य की डीजीपी को हटाने को लेकर शिवसेना यूबीटी और कांग्रेस के नेताओं चुनाव आयोग पर लगातार सवाल खड़े किए थे। क्योंकि झारखंड के डीजीपी की चुनाव आयोग ने काफी पहले हटा दिया था और महाराष्ट्र की डीजीपी अपने पर बनी रही थीं, हालांकि हल्ला मचने पर चुनाव आयोग ने डीजीपी रश्मि शुक्ला को भी हटा दिया था।