होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Sakoli Vidhansabha Seat Result Live Updates: साकोली से नाना पटोले पीछे

Sakoli Vidhan Sabha Election Result 2024 live vote counting news: इस बार साकोली विधानसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुकाबला है। इस सीट पर रुझाने आने शुरू हो चुके हैं।
06:00 AM Nov 23, 2024 IST | Parmod chaudhary
LIVE bhandara District Maharashtra sakoli assembly constituency result 2024
Advertisement

LIVE Sakoli Vidhan sabha Election Result 2024 Vote Counting News Updates: साकोली विधानसभा भंडारा जिले की हॉट सीट है। जिसका परिणाम कुछ ही घंटे में आ जाएगा। काउंटिंग शुरू हो चुकी है, कुछ ही देर में पहला रुझान सामने आएगा। पोस्टल बैलेट काउंटिंग में नाना पटोले पीछे चल रहे हैं। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए एक ही फेज में 20 नवंबर को वोटिंग हुई थी। इस बार 65 फीसदी से अधिक मतदान दर्ज किया गया है।

Advertisement

इस सीट पर कांग्रेस ने अपने प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले को टिकट दिया है। माना जा रहा है कि विदर्भ को ये संदेश दिया गया है कि नाना अगले सीएम होंगे। वहीं, नाना के सामने बीजेपी ने ओबीसी चेहरे अविनाश ब्राह्मणेकर पर दांव खेला है। जिससे नाना की चुनौती बढ़ गई है। सोमदत्त करंजेकर ने निर्दलीय चुनाव लड़ा है। टिकट न मिलने पर वे बीजेपी से बागी होकर उतरे थे।

साकोली किसी पार्टी का गढ़ नहीं रहा है। कभी जनसंघ, कभी भाजपा तो कई बार कांग्रेस भी यहां से जीत चुकी है। लेकिन नाना पिछले दो चुनाव यहां से जीते हैं। 2009 में वे बीजेपी के टिकट पर लड़े। 2019 में कांग्रेस के टिकट पर जीते। उन्होंने बीजेपी के परिणय फुके को हराया था। पटोले को 95208 वोट मिले थे, जबकि फुके को 88968 वोट मिले। सोमदत्त के मैदान में उतरने के बाद यहां मुकाबला त्रिकोणीय होने के आसार हैं।

यहां पर कुल 307927 वोटर हैं। जिनमें पुरुष वोटर 164102 और महिला वोटर 164374 हैं। साकोली सीट पर अनुसूचित जनजाति के मतदाता 22 फीसदी हैं। 17 फीसदी वोटर दूसरे धर्मों के हैं। मुस्लिमों की आबादी 3 फीसदी है। 80 फीसदी वोटर ग्रामीण हैं, 20 फीसदी वोट शहरी मतदाताओं के हैं। बिजली, पानी यहां बड़ा मुद्दा हैं। देखने वाली बात होगी कि जनता किस पार्टी को समर्थन देगी? आइए जानते हैं साकोली सीट पर काउंटिंग के पल-पल के अपडेट्स...

Advertisement

Open in App
Advertisement
Tags :
Maharashtra Assembly Election 2024Maharashtra Assembly Election 2024 resultMaharashtra Assembly Election 2024 Result Live UpdatesMaharashtra Chunav 2024 resultMaharashtra Election resultMAHARASHTRA HOT SEATSMaharashtra Vidhan Sabha Election 2024 resultSakoli vidhansabha seat result live updates
Advertisement
Advertisement