'महाराष्ट्र चुनाव में MVA का साथ देगी सपा', सीट शेयरिंग पर अबू आजमी ने दिया बड़ा बयान
Maharashtra Assembly Election 2024 : महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तैयारी जोरशोर चल रही है। राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। महाविकास अघाड़ी (MVA) के प्रमुख दलों के बीच सीट शेयरिंग का मामला सुलझ गया, लेकिन सपा के साथ अब भी पेंच फंसा है। इस बीच समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अबू आजमी (Abu Azmi) ने सीट शेयरिंग को लेकर बड़ा बयान दिया, लेकिन उन्होंने यह साफ कर दिया कि सपा चुनाव में एमवीए का साथ देगी।
सपा के नेता अबू आजमी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि समाजवादी पार्टी, महाविकास अघाड़ी का अटूट अंग है। समाजवादी पार्टी ने देश के संविधान की सुरक्षा के लिए महाविकास अघाड़ी का पूरी ताकत से साथ दिया है और आगे भी साथ देगी। महाविकास अघाड़ी में सपा को इस वक्त दो सीटें मिली हैं। उसमें एक सीट मानखुर्द-शिवाजी नगर की है और दूसरी सीट भिवंडी पूर्व की है।
यह भी पढ़ें : चुनाव वहीं लड़ेंगे, जहां हमें वोट मिलेंगे… महाराष्ट्र चुनाव से पहले MVA को अखिलेश की दो टूक
सपा नेता ने सीट बंटवारे पर दिया बड़ा बयान
उन्होंने सीट बंटवारे पर कहा कि साथ ही दूसरी सीटों के लिए समाजवादी पार्टी और महाविकास अघाड़ी के बीच बातचीत चल रही है। जहां पर सपा की ताकत है और जहां जनता समाजवादी पार्टी का उम्मीदवारी चाहती है। वे उम्मीद करते हैं कि महाविकास अघाड़ी महाराष्ट्र में इन सीटों पर समजवादी पार्टी को मौका देगी। उन्होंने औरंगाबाद या अन्य सीटों पर जहां सपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता हैं उनसे अपील की है कि वह किसी भी तरह की बात पर ध्यान ना दें।
यह भी पढ़ें : Maharashtra Election : बीजेपी की दूसरी लिस्ट में कौन-कौन उम्मीदवार? देखें पूरी List
सपा ने एमवीए से मांगीं 5 सीटें
इससे पहले अबू आजमी ने एमवीए के साथ सीट बंटवारे पर कहा था कि अगर समाजवादी पार्टी को 5 सीटें नहीं मिलीं तो 25 सीटों पर उम्मीदवार उतारेंगे। इसे लेकर उन्होंने शरद पवार से मुलाकात भी की थी। आपको बता दें कि महाराष्ट्र में एक चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को मतगणना होगी।