'ठेस पहुंचाने का इरादा नहीं था...', शाइना एनसी पर टिप्पणी मामले में अरविंद सांवत ने माफी मांगी
Sanjay Raut Justified Arvind Sawant Comment: शिवसेना सांसद अरविंद सांवत की शाइना एनसी पर की गई टिप्पणी पर सियासत तेज हो गई है। शिवसेना यूबीटी के सांसद संजय राउत अब अरविंद सांवत के बचाव में उतर आए हैं। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कोई महिला का अपमान नहीं हुआ है। राउत ने कहा कि शाइना मुंबा देवी से नहीं है, वो भूमि कन्या नहीं है, इतना बड़ा मुद्दा बनाने की जरूरत नहीं है।
मुंबई में पत्रकारों से बात करते हुए संजय राउत ने कहा अरविंद सांवत हमारे सम्मानित नेता और सांसद हैं। उन्होंने केवल इतना ही कहा कि जो भाजपा की महिला उम्मीदवार है वो इस क्षेत्र में मुंबा देवी में बाहर से आई है। इंपोर्टेट है, बाहर का कहा तो उसमें महिला का अपमान कहां हुआ? आपने सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी के बारे में क्या कहा था? पिछले 10-15 साल का इतिहास खंगाल कर देख लीजिए, पता चल जाएगा।
ये भी पढ़ेंः गोवर्धन पूजा पर अनंतनाग में 2 विदेशी आतंकी ढेर, जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना को बड़ी सफलता
बाहर का है तो बाहर का ही रहेगा
संजय राउत यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि ये लोग राजनीतिक इवेंट्स करते हैं, बाहर का है तो बाहर का ही रहेगा। अगर कोई से बाहर से चुनाव लड़ने आया है तो उसे कहते है कि बाहर से आया है। वैसे ही वो भी यहां की नहीं है, स्थानीय नहीं है।
शाइना ने किया पलटवार
वहीं इस पूरे मामले को लेकर शाइना एनसी ने कहा कि ये एक जंग है, महिलाओं के सम्मान के लिए। जब उन्होंने ये बयान दिया कि मैं इंपोर्टेट माल हूं, वहां उनके बगल में मुंबा देवी के आमदार अमीन पटेल हंस रहे थे। आप काम के आधार पर डिबेट नहीं करेंगे, ये कोई छोटी समस्या नहीं है।
अरविंद सांवत ने माफी मांगी
अरविंद सावंत ने शाइना एनसी पर दिए अपने बयान के लिए माफी मांग ली है। अपने 55 साल के राजनीतिक करियर में मैंने कभी भी महिलाओं का अपमान नहीं किया। मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया। अगर मेरे बयान से किसी को ठेस पहुंची है तो मैं माफी मांगता हूं और पूरा सम्मान करता हूं।
उन्होंने आगे कहा कि सुर्पणका, रेवन्ना रेड्डी, मणिपुर की घटना। किशोरी पेडनेकर के बारे में आशीष शेलार ने क्या कहा? रामे कसम वाला बयान, अब्दुल सत्तार ने सुप्रिया सुले के बारे में क्या कहा? क्या सभी घटनाओं में एफआईआर दर्ज की गई?
सभी घटनाओं में एफआईआर दर्ज हो
मैं मांग करता हूं कि ऐसी सभी घटनाओं में एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए। सिर्फ राजनीतिक लाभ लेने के लिए ऐसा किया गया। मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं था, मैंने नाम भी नहीं लिया। एक बार फिर मैं कहना चाहता हूं कि अगर मेरे बयानों से किसी को ठेस पहुंची है तो मैं माफी मांगता हूं।
ये भी पढ़ेंः अरविंद सांवत ने शाइना एनसी को कहा इम्पोर्टेड, FIR दर्ज, भड़के शिंदे बोले- बालासाहेब होते तो मुंह तोड़ देते