शरद पवार की NCP ने की नए उम्मीदवारों की घोषणा, सातारा और रावेर से कौन बना प्रत्याशी?
Maharashtra Lok Sabha Election 2024: महाराष्ट्र के MVA गठबंधन से जुड़ी शरद पवार की एनसीपी ने दो नए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। इसी के साथ एनसीपी ने महाराष्ट्र की नौ सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की तीसरी लिस्ट में दो प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं। एनसीपी ने सातारा से शशिकांत शिंदे और रावेर से श्रीराम पाटिल को टिकट दिया है। बता दें कि MVA गठबंधन के सीट बंटवारे में शरद पवार की एनसीपी को 10 सीटें मिली हैं। दो नए प्रत्याशियों के साथ पार्टी ने 9 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। ऐसे में एनसीपी की एक और सीट पर उम्मीदवार उतारना अभी बाकी है।
सात उम्मीदवार हो चुके हैं घोषित
शरद पवार गुट ने महाराष्ट्र की सात सीटों पर पहले ही अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए थे। एनसीपी ने वर्धा से अमर काले, दिंडोरी से भास्कर भगरे, बारामती से सुप्रिया सुले, शिरूर से डॉक्टर अमोल कोल्हे, अहमदनगर से निलेश लंके, बीड से बजरंग सोनवणे और भिंडवी से सुरेश उर्फ बाल्या माम म्हात्रे को टिकट दिया है।
MVA में मिली 10 सीटें
बीते दिन MVA गठबंधन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सीट बंटवारे की योजना शेयर की थी। महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों में से सबसे ज्यादा सीटें शिवसेना के पास हैं। उद्धव ठाकरे की शिवसेना के खाते में 21 सीटें गई हैं और कांग्रेस 17 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने की तैयारी में है। वहीं शरद पवार की एनसीपी 10 सीटों पर उम्मीदवार घोषित करेगी।
बारामती पर परिवारवाद की टक्कर
महाराष्ट्र की बारामती सीट पर कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। एनसीपी का गढ़ कहे जाने वाली इस सीट पर शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले चुनाव लड़ रही हैं तो उन्हें टक्कर देने के लिए अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार भी मैदान में हैं।