'BJP करती आई है महापुरुषों का अपमान', उद्धव ठाकरे ने अमित शाह पर साधा निशाना
Uddhav Thackeray on Amit Shah Parliament Speech: राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह द्वारा दिए भाषण से देश की राजनीति गर्म है। अब शिवसेना यूबीटी प्रमुख और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम Uddhav Thackeray ने बीजेपी पर निशाना साधान है। ठाकरे ने बुधवार को मीडिया को दिए बयान में कहा कि बीते तीन साल से बीजेपी लगातार देश के महापुरुषों का अपमान कर रही है।
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में पूर्व राज्यपाल और बीजेपी के वरिष्ठ नेता भगत सिंह कोश्यारी का बयान हो या मंगलवार को गृहमंत्री अमित शाह का संसद में भाषण बीजेपी नेता हमेशा महापुरुषों का अपमान करते आए हैं। बता दें अमित शाह ने राज्य सभा में कहा था कि अंबेडकर, अंबेडकर कहना तो अब एक फैशन हो गया है, इतना भगवान का नाम लेते तो सात जन्मों के लिए स्वर्ग मिल जाता, जिसके बाद कांग्रेस, शिवसेना यूबीटी समेत विपक्षी दलों ने इस पर अपनी आपत्ति जताई है।
केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले दें इस्तीफा
उद्धव ठाकरे ने आगे सवाल उठाते हुए कहा कि क्या बीजेपी को समर्थन करने वाली पार्टियों बाबा साहब अंबेडकर के अपमान को बर्दास्त करेंगी? शिवसेना नेता ने अंबेडकर के कथित अपमान पर महाराष्ट्र राजनीति के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले से इस्तीफा देने की मांग की।
क्या प्रधानमंत्री ने ही गृह मंत्री को अंबेडकर पर बयान देने के लिए कहा था?
Uddhav Thackeray ने कहा कि 'महामानव' के इस अपमान पर गृह मंत्री अमित शाह को माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी 'मुंह में राम बगल में छुरी' रखने वाली पार्टी है। आगे शिवसेना नेता ने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या प्रधानमंत्री ने ही गृह मंत्री को अंबेडकर पर बयान देने के लिए कहा था? उन्होंने कहा कि बीजेपी को संसद में नए बिल 'वन नेशन वन इलेक्शन' को छोड़ो पहले अंबेडकर पर बात करनी चाहिए।
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में कैसे होगा विभागों का बंटवारा? ये हो सकता है संभावित फॉर्मूला