Maharashtra Election : उद्धव गुट की एक और लिस्ट जारी, वर्सोवा समेत इन सीटों पर उतारे उम्मीदवार
Maharashtra Assembly Election 2024 : महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत तेज हो गई है। राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी तैयारी तेज कर दी। इस बीच उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना ने शनिवार को उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी। आइए जानते हैं कि किसे कहां से मिला टिकट?
महाराष्ट्र की वर्सोवा विधानसभा सीट को लेकर कांग्रेस और शिवसेना (UBT) के बीच खींचतान चल रही थी, लेकिन अंत में उद्धव गुट के पाले में यह सीट आई। इसके बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने वर्सोवा से हरुन खान को चुनावी मैदान में उतार दिया, जबकि घाटकोपर पश्चिम से संजय भालेराव और विलेपार्ले से संदीप नाइक चुनावी ताल ठोकेंगे।
यह भी पढ़ें : नाशिक ईस्ट से गणेश गीते को टिकट, शरद गुट ने जारी की दूसरी लिस्ट, जानें किसे कहां से मिला टिकट?
दोनों गठबंधनों से इतनी सीटों पर उम्मीदवार घोषित
महाराष्ट्र चुनाव के लिए महायुति की ओर से 189 सीटों और महा विकास अघाड़ी की ओर से 221 सीटों पर प्रत्याशी उतार दिए गए हैं। महायुति के तहत बीजेपी ने 99, शिंदे गुट की शिवसेना और अजित पवार गुट की एनसीपी ने 45-45 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। वहीं, MVA के तहत शिवसेना (UBT) ने 83 सीटों, एनसीपी (SP) ने 67 सीटों और कांग्रेस ने 71 सीटों पर प्रत्याशी उतार दिए हैं।
यह भी पढ़ें : Maharashtra: अजित गुट की NCP पर क्यों लगा खरीद फरोख्त का आरोप? कांग्रेस का बड़ा दावा
देखें उद्धव गुट की लिस्ट
सीट : उम्मीदवार का नाम
वर्सोवा : हरुन खान
घाटकोपर पश्चिम : संजय भालेराव
विलेपार्ले : संदीप नाइक