Nitin Gadkari Death Threat: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को फिर मिली जान से मारने की धमकी, दिल्ली आवास पर आई कॉल
Nitin Gadkari Death Threat: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। ये धमकी उनके दिल्ली स्थित आवास पर फोन कॉल के जरिए दी गई है। मंत्री के कार्यालय ने दिल्ली पुलिस को इस बाबत जानकारी दी है। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इससे पहले नितिन गडकरी को दो बार धमकी मिल चुकी है। पहली बार 14 जनवरी को धमकी भरी कॉल नागपुर स्थित कार्यालय पर आया था। जयेश पुजारी नाम के शख्स ने पहली बार फोन किया था, तब 100 करोड़ रुपए फिरौती की मांग की थी। दूसरी बार 21 मार्च को उनके कार्यालय में फोन कर धमकी दी गई थी। उसने जब दूसरी बार कॉल किया तो 10 करोड़ रुपए फिरौती की मांग की थी।
जयेश के खिलाफ लगा यूएपीए
धमकी देने वाले जयेश पुजारी पर नागपुर पुलिस ने मार्च माह में अनलॉफुल एक्टिविटीज प्रीवेंशन एक्ट (UAPA) लगाया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी जयेश पुजारी का लिंक पीएफआई, लश्कर ए तैयबा जैसे आतंकी संगठन के साथ दाऊद इब्राहिम गैंग के लोगों से भी है।
यह भी पढ़ें: New Parliament Building: 26 मई को नए संसद भवन परिसर का उद्घाटन! मोदी सरकार के लिए अहम है ये तारीख