होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Abhishek-Aishwarya Relation: पड़ोसी से रिश्ता नहीं, पर अभिषेक-ऐश्वर्या के रिश्ते की चिंता सबसे ज्यादा!

Abhishek-Aishwarya Relation Controversy: अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन के बीच सबकुछ ठीक है या नहीं, इस पर आजकल पूरी दुनिया की नजरें टिकी हैं, लेकिन आज रिश्तों से दूर-दूर रहने वाली दुनिया को इन दोनों की निजी जिंदगी में इतनी दिलचस्पी क्यों है?
01:52 PM Nov 18, 2024 IST | Abhishek Mehrotra
आजकल दोनों के रिश्ते में दरार आने की अटकलें लगाई जा रही हैं।
Advertisement

Abhishek Bachchan Aishwarya Rai Bachchan Relation: आपके और आपके परिवार के बीच कैसे संबंध हैं, यह आपसे बेहतर कोई नहीं समझ सकता। बाहर वाले आपके रिश्ते को केवल उतना ही समझ सकते हैं, जितना उन्हें नजर आ रहा है। इसके बावजूद अगर वे आपके रिश्ते पर सवाल उठाएं तो क्या इसे जायज कहा जा सकता है?

Advertisement

दूसरों के रिश्तों पर सवाल उठाना किसी भी सूरत में जायज नहीं और बिना कुछ समझे-जाने बयानबाजी करना तो नितांत अनावश्यक और अस्वीकार्य है, लेकिन अफसोस की बात है कि हमारे देश और समाज में इस अस्वीकार्य कार्य को करने वालों की संख्या न केवल ज्यादा है, बल्कि लगातार बढ़ रही है। इसका ताजा उदाहरण अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन के रिश्ते पर किए जा रहे कमेंट हैं। सोशल मीडिया पर अनगिनत पोस्ट और मीम्स करके अभिषेक बच्चन को निशाना बनाया गया है।

यह भी पढ़ें:Aishwarya Rai और Abhishek Bachchan का नहीं होगा तलाक, करीबी ने रिश्ते पर किया बड़ा दावा

बच्चन परिवार ने रिश्ते को काल्पनिक बताया

दरअसल, अभिषेक बच्चन का रिश्ता एक्ट्रेस निमरत कौर से जोड़ा जा रहा है। कुछ लोगों को उनकी पसंद नापसंद गुजरी। सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं, जिनमें ऐश्वर्या राय बच्चन की तुलना फरारी और निमरत की टोयोटा कार से की गई है। वहीं अभिषेक के लिए लिखा गया है कि भाई ने टोयोटा के लिए अपनी फरारी को पार्क कर दिया। अलबत्ता बच्चन परिवार ने इस कथित रिश्ते को काल्पनिक बताया है।

Advertisement

बच्चन परिवार का मानना है कि जैसा दिखाया या बताया जा रहा है, वैसा है ही नहीं। अगर ऐसा होता भी है तो कहने का मतलब है कि अभिषेक नए रिश्ते से जुड़ना चाहते भी हैं तो यह उनका निजी फैसला होता। उनके और ऐश्वर्या के रिश्ते में कितनी मधुरता है या कितनी कड़वाहट है? इसका हम केवल अंदाजा ही लगा सकते हैं। इसलिए महज अंदाजे के आधार पर किसी के रिश्ते को कठघरे में खड़ा करना और सवाल दागना अनुचित ही है।

यह भी पढ़ें:Abhishek Bachchan संग लिंकअप रूमर्स के बीच Nimrat Kaur ने आग में डाला घी, Aishwarya Rai की तरफ इशारा?

कई सेलिब्रिटीज के रिश्ते लोगों के निशाने पर रहे

अभिषेक-ऐश्वर्या से पहले भी कई सेलिब्रिटीज को अपने रिश्तों के चलते लोगों के कटाक्ष का सामना करना पड़ा। अरबाज खान, मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर ने क्या-क्या नहीं सुना? अब जब मलाइका और अर्जुन का रिश्ता खत्म हो गया है, तब भी कमेंट किए जा रहे हैं। पहले लोगों को इस रिश्ते के जुड़ने पर आपत्ति थी और अब इसका टूटना भी उन्हें नागवार गुजरा है। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की जिंदगी में भी जमकर घुसपैठ की गई।

राधिका के बर्थडे सेलिब्रेशन का एक वीडियो वायरल करके दावा किया गया कि इस शादी को लेकर अंबानी परिवार में सबकुछ ठीक नहीं है, जबकि हकीकत 360 डिग्री अलग थी। मलाइका अरबाज के साथ रहें या अर्जुन के साथ, यह उनका निजी फैसला है। अनंत की शादी को लेकर अंबानी परिवार में क्या चल रहा है, यह उनका व्यक्तिगत मामला है। इस पर बयानबाजी करके, कयास लगाकर और बेवजह की खबरें फैलाकर हम क्या हासिल कर लेंगे?

यह भी पढ़ें:तलाक की अफवाहों के बीच Aishwarya Rai-Abhishek Bachchan को लेकर बड़ा अपडेट, क्या है नया मामला?

मेट्रो सिटीज में आज रिश्ते सिकुड़ कर रह गए

यहां गौर करने वाली बात यह है कि एक तरफ हम अपने रिश्तों में सिकुड़ते जा रहे हैं। मेल-मिलाप तक को सीमित कर लिया है और दूसरी तरफ हमें दूसरों के रिश्तों में खामियां निकालने, राय कायम करने की बीमारी लग गई है। अगर पीछे मुड़कर 90 के दशक की बात करूं तो एक भरापूरा समाज नज़र आता था, जहां लोगों को एक-दूसरे की परवाह थी। वे एक-दूसरे के सुख-दुख के साथी थे। हमारे और पड़ोसी के घर के बीच दीवार जरूर थी, लेकिन वह केवल ईंटों की थी, रिश्ते आजाद थे।

अब इन दीवारों ने रिश्तों को भी कैद कर लिया है। खासकर मेट्रो सिटी में यह प्रवृत्ति तेजी से फल-फूल रही है। आलम यह है कि पड़ोस में या 2 घर छोड़कर कौन रहता है? हम जानते तो हैं, लेकिन पहचानते नहीं हैं। वास्तव में यह मेट्रो सिटीज का ऐसा कड़वा सच है, जिसका सामना हम सब कर रहे हैं। जरूरत है इस 'पहचान' को जीवित करने की, न कि दूसरों की जिंदगी में दखलंदाजी करके बयानबाजी करने की। जैसे हम और आपको अपने हिसाब से रिश्ते बनाने-तोड़ने का हक है, वैसे ही अभिषेक बच्चन भी इसके हकदार हैं। महज इसलिए कि बतौर सेलिब्रिटी उन्हें हमारे घर की TV स्क्रीन का एक्सेस हासिल है, हमें उनके घर में घुसना शोभा नहीं देता।

यह भी पढ़ें:Nimrat Kaur संग Abhishek Bachchan के लिंकअप की खबरों में कितना दम? करीबी ने दिया रिएक्शन

Open in App
Advertisement
Tags :
Abhishek BachchanAishwarya Rai BachchanBollywood newsEntertainment News
Advertisement
Advertisement