whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Amritsar: DC का कड़ा आदेश, खराब स्ट्रीट लाइटें बदलें और वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगवाएं

DC Amritsar Strict order: सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में उपायुक्त साक्षी साहनी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि धुंध के मौसम को देखते हुए सड़कों पर खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों को बदला जाए।
04:37 PM Jan 17, 2025 IST | Deepti Sharma
amritsar  dc का कड़ा आदेश  खराब स्ट्रीट लाइटें बदलें और वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगवाएं
DC Amritsar Strict Order:

DC Amritsar Strict Order: पंजाब सरकार लगातार विकास कार्यों को पूरा करने में जुटी हुई है। इसी में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त साक्षी साहनी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि धुंध के मौसम को देखते हुए शहर में सड़कों पर खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों को बदला जाए तथा अधिक से अधिक रिफ्लेक्टर लगाए जाएं।

Advertisement

उन्होंने कहा कि इसके अलावा शहर में आवश्यकतानुसार स्पीड ब्रेकर भी बनाए जाएं। शहर में बढ़ते यातायात को ध्यान में रखते हुए श्रीमती साहनी ने निगम अधिकारियों को लोगों के लिए अधिक पार्किंग स्थल उपलब्ध करवाने के भी निर्देश दिए ताकि वाहन सड़कों पर खड़े न रहें।

उपायुक्त ने राष्ट्रीय राजमार्ग, लोक निर्माण विभाग, मंडी बोर्ड तथा निगम अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्राधिकार में आने वाली सड़कों पर मौसम की आवश्यकताओं के अनुसार उचित प्रबंध सुनिश्चित करने को कहा। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जीटी रोड की सड़कों पर घूम रहे आवारा पशुओं को बांधकर उनके गले में रिफ्लेक्टर टैग लगाए जाएं।

Advertisement

उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे इस बात का विशेष ध्यान रखें कि पेड़ों की टहनियां या कोई अन्य बड़ा पेड़ सड़कों पर न गिरे। उन्होंने कहा कि सड़क पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सड़क किनारे लगे पेड़ों की छंटाई की जानी चाहिए।

Advertisement

उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग अधिकारियों को ब्लैक स्पॉट्स का निरीक्षण करने, वहां साइनबोर्ड लगाने तथा वाहनों के पीछे रिफ्लेक्टर लगाना सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कहा कि यह आम बात है कि कुछ वाहन चालक अपने वाहन जीटी रोड पर पार्क कर देते हैं, जिससे दुर्घटना का खतरा बना रहता है।

हेल्पलाइन नंबर जारी किए

उन्होंने कहा कि इन वाहनों के खिलाफ तत्काल उचित कार्रवाई की जानी चाहिए। उपायुक्त ने राष्ट्रीय राजमार्ग अधिकारियों को सर्विस सड़कों की मरम्मत सुनिश्चित करने तथा स्पीड ब्रेकर बनाने को कहा।

जिस पर राष्ट्रीय राजमार्ग अधिकारियों ने बताया कि वे युद्ध स्तर पर काम कर रहे हैं और वाहनों के साथ-साथ सर्विस रोड पर भी रिफ्लेक्टर लगाए जा रहे हैं। उपायुक्त ने जिला बाल संरक्षण अधिकारी को स्कूल बसों/ऑटो का निरीक्षण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि स्कूल बसों का रंग पीला होना चाहिए तथा कोहरे के मौसम में फॉग लाइट के साथ-साथ सभी इंडिकेटर भी चालू होने चाहिए। उन्होंने कहा कि ओवरलोड स्कूल बसों/ऑटो का चालान किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि हर बस में वर्दीधारी चालक, लाइसेंसधारी और एक हेल्पर हो।

उन्होंने जिला वासियों से अपील की कि यदि आपको कोई भी स्कूल चालक नियमों का उल्लंघन करता दिखे तो हेल्पलाइन नंबर 1098 पर सूचित करें ताकि उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जा सके। उपायुक्त ने स्कूल प्राधिकारियों से कहा कि वे बच्चों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए स्कूलों में नारे लिखना, पेंटिंग, प्रश्नोत्तरी आदि प्रतियोगिताएं आयोजित करें।

इस अवसर पर क्षेत्रीय परिवहन सचिव खुशदिल सिंह, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी संदीप मल्होत्रा, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार, इंजीनियर नेशनल हाईवे अनिक महाजन, जिला बाल संरक्षण अधिकारी तरनजीत सिंह आदि उपस्थित थे। इसके अलावा अलग-अलग विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें-  भगवंत मान सरकार का दिव्यांगों के लिए बड़ा कदम, कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने दी पूरी जानकारी

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो