पंजाब के बठिंडा में बड़ा सड़क हादसा, नाले में गिरी बस, 8 लोगों की मौत
Bus accident in Punjab Bathinda: पंजाब के बठिंडा में शुक्रवार को बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां बठिंडा तलवंडी साबो रोड पर एक तेज रफ्तार बस नाले में गिर गई, जिससे अभी तक 8 लोगों की मौत हो गई है और बड़ी संख्या में लोग घायल हैं।
लोगों की चीख-पुकार सुनकर आसपास से गुजर रहे लोग मदद के लिए दौड़े
जानकारी के अनुसार ये हादसा गांव जीवन सिंह वाला के पास हुआ है। पुलिस के अनुसार एक प्राइवेट बस अनयंत्रित होकर अचानक पुल से नीचे कई फीट गहरे नाले में गिर गई। बस में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे, हादसे के बाद कुछ देर के लिए मौके पर अफरातफरी का माहौल था। लोगों की चीख-पुकार सुनकर आसपास से गुजर रहे लोग मदद के लिए दौड़े।
Bathinda, Punjab: AAP MLA Jagroop Singh Gill says, "A tragic incident occurred, resulting in 5 deaths on the spot and 3 more deaths in the hospital. 21 injured individuals were brought to the hospital, with 3 of them succumbing to their injuries. A request has been made to the… pic.twitter.com/HkUdalRQNq
— IANS (@ians_india) December 27, 2024
बठिंडा के सिविल अस्पताल में भर्ती कराए गए घायल
बताया जा रहा है कि अभी तक पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, वहीं, तीन लोगों ने अस्पताल में दमतोड़ा। इस हादसे में करीब 24 लोगों के घायल होने की सूचना है। मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है। घायलों को घटनास्थल के पास तलवंडी साबो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ घायल बठिंडा के सिविल अस्पताल में भर्ती हैं।
पुलिस हादसे के कारण जानने में जुटी
अभी तक की जांच के अनुसार बस में मौजूद सभी लोग प्राइवेट कंपनी के कर्मचारी थे। पुलिस के अनुसार बचाव कार्य जारी है। फिलहाल घायलों का इलाज हमारी प्राथमिकता है। बस के परमिट, ड्राइवर और हादसे के कारणों समेत हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है। मृतक के शवों को सुरक्षित रखवा दिया है, उनके परिजनों से संपर्क किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: पंजाब में 350 आंगनबाड़ी केंद्र होंगे अपग्रेड; मिलेगी आधुनिक सुविधाएं, कैबिनेट डॉ. बलजीत कौर ने दी पूरी डिटेल