पंजाब के राज्यपाल ने सचखंड श्री दरबार साहिब में मत्था टेका, मुख्यमंत्री भगवंत मान रहे मौजूद

Punjab Governor Gulab Chand Kataria In Amritsar: पंजाब के गवर्नर गुलाब चंद कटारिया अमृतसर दौरे पर हैं। उनका ये पहला दौरा है। वहीं, सोमवार 2 सितंबर को गवर्नर कटारिया की ओर से विधानसभा का मानसून सत्र बुलाया गया है।

featuredImage
Punjab Governor amritsar visit

Advertisement

Advertisement

Punjab Governor Gulab Chand Kataria In Amritsar: पंजाब के गवर्नर गुलाब चंद कटारिया आज शनिवार अमृतसर पहुंचे। ये उनका पहला अमृतसर दौरा है, जहां सीएम भगवंत मान भी उनके साथ-साथ मौजूद हैं। गवर्नर कटारिया के साथ उनकी पत्नी और मुख्यमंत्री भगवंत मान की पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर भी साथ में हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार को राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया के साथ श्री हरमंदिर साहिब में माथा टेका। वहीं, सीएम मान ने साफ कहा कि वे किसी भी राजनीतिक बात का जवाब नहीं देंगे।

सीएम मान ने कहा कि राज्यपाल पंजाब की नई नियुक्ति हुई है। इसलिए वे परिवार के साथ यहां नतमस्तक होने आए हैं। परमात्मा समरत बख्शे कि हम जो हमारे अधिकार क्षेत्र के अधीन लोगों के विकास के लिए काम करें। वहीं, सीएम ने साफ किया कि आज वे किसी भी राजनीतिक बात का जवाब नहीं देंगे। अगर पूछोगे, तो भी नहीं बोलेंगे। गौरतलब है कि सोमवार से गवर्नर कटारिया की तरफ से बुलाया गया पंजाब विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो रहा है। गवर्नर कटारिया की तरफ से बुलाया गया ये पहला मानसून सत्र है।

जिसके बाद गवर्नर ने कहा कि वे पंजाब का राज्यपाल बनकर आए हैं। ये एक ऐसी जमीन है, जिस कारण, गुरुओं के बलिदान के कारण, भारत की ये संस्कृति आज तक अपने पास सुरक्षित है। यहां आकर माथा टेकने का हर किसी का दिल करता है और आज वे यहां पहुंचे हैं। परमात्मा आशीर्वाद दे कि वे पंजाब व चंडीगढ़ के विकास के लिए कार्य कर सकूं। देश व पंजाब में अमन शांति बनी रहे। देश तरक्की के रास्ते पर आगे बढ़े। वहीं, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा चंडीगढ़ स्थित बेअंत सिंह स्मारक में सर्व धर्म प्रार्थना सभा में भाग लिया।

31 जुलाई को संभाला था पदभार

पंजाब गवर्नर कटारिया ने इसी साल 31 जुलाई को पदभार संभाला था। जिसके बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान से भविष्य के संबंधों के बारे में पूछा गया, तो उनका जवाब था, ये टाइम बताएगा। इसके बाद गवर्नर कटारिया की तरफ से अलग-अलग विभागों के सीनियर अधिकारियों के साथ बैठक पर भी काफी बवाल हुआ था।

पहला कार्यक्रम हुआ था रद्द

गवर्नर कटारिया 31 जुलाई को पदभार संभालने के बाद पहले भी गोल्डन टेंपल आना चाहते थे। लेकिन मौसम खराब होने के कारण उनका दौरा रद्द हो गया था। अब जब पहला सत्र शुरू होने वाला है, तो गवर्नर कटारिया ने फिर से अमृतसर गोल्डन टेंपल में माथा टेकने की इच्छा जाहिर की थी। जिसके बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान भी उनके साथ अमृतसर पहुंचे हैं।

ये भी पढ़ें-  पंजाब में महिलाओं के लिए लगेंगे जॉब स्किल कैंप, कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने दी डिटेल्स

Open in App
Tags :