पंजाब में महिलाओं को दिलाएंगे 1100 रुपये! CM भगवंत मान का बड़ा दावा
CM Bhagwant Mann Big Claim: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान उप-चुनाव के प्राचार प्रसार में लग गए हैं। सीएम मान रविवार को चब्बेवाल विधानसभा क्षेत्र में AAP के उम्मीदवार इशांक चब्बेवाल की रैली में शामिल हुए। यहां उन्होंने इशांक की तारीफ की और कहा कि इशांक एक युवा उम्मीदवार हैं जो स्थानीय मुद्दों को समझते हैं। इस दौरान सीएम मान ने कहा कि उनकी सरकार का अगला मिशन महिलाओं को हर महीने 1100 रुपये मुहैया कराना है।
सीएम मान का अगला मिशन
जनसभा में मौजूद महिलाओं को संबोधित करते हुए सीएम मान ने कहा कि माताएं और बहनें इस रैलियों में इसलिए आती हैं क्योंकि उन्हें पता है कि हमारी सरकार उनकी जरूरतों का ख्याल रखती है। इसी के साथ सीएम मान ने कहा कि उनकी सरकार का अगला मिशन महिलाओं को हर महीने 1100 रुपये मुहैया कराना है। सीएम मान ने बताया कि हाल ही में विधानसभा ने फायर ब्रिगेड में लड़कियों की भर्ती की अनुमति देने वाला ऐतिहासिक कानून पारित किया है, जिससे पंजाब ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है।
यह भी पढ़ें:डेरा बाबा नानक में गरजे पंजाब CM भगवंत मान, बोले- कांग्रेस को जनता की कोई परवाह नहीं
'रोड सेफ्टी फोर्स' का गठन
कांग्रेस पर हमला करते हुए मान ने कहा कि वो सत्ता के लिए लड़ते हैं, जबकि हम आपके बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए लड़ते हैं। हमने पंजाब के लोगों को मुफ्त बिजली दी है और अच्छे स्कूल और अस्पताल बनवा रहे हैं। हमने गोइंदवाल साहिब थर्मल प्लांट खरीदा है। सड़कों पर होने वाली मौतों को कम करने के लिए हमने 'रोड सेफ्टी फोर्स' का गठन किया और उन्हें आधुनिक वाहन मुहैया कराए। नतीजतन, पिछले छह महीनों में मौतों में 45 प्रतिशत की कमी आई है। इसके अलावा, हमने पिछले ढाई साल में युवाओं को 45,000 से ज़्यादा नौकरियां दी गई हैं।