whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

अमृतसर में बीआरटीएस बसें फिर से शुरू, कैबिनेट मंत्री धालीवाल ने दी हरी झंडी

Amritsar BRTS Buses Services: पंजाब में बंद पड़ी बीआरटीएस बसों का संचालन फिर से शुरू हुआ। कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने बसों को हरी झंडी दिखाई।
08:19 AM Dec 07, 2024 IST | Deepti Sharma
अमृतसर में बीआरटीएस बसें फिर से शुरू  कैबिनेट मंत्री धालीवाल ने दी हरी झंडी
Amritsar BRTS Buses Services

Amritsar BRTS Buses Services: पंजाब की भगवंत मान सरकार प्रदेश के विकास के लिए लगातार काम कर रही है। इसी में राज्य के लोगों को आने-जाने की अच्छी सुविधा मिले, इसके लिए पंजाब सरकार बसों के संचालन को भी दुरुस्त करने में लगी हुई है। इसी के तहत पंजाब में काफी समय से बंद पड़ी बीआरटीएस बसों का संचालन फिर से शुरू हो गया है।

Advertisement

कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने नारायणगढ़ में इंडिया गेट से गोल्डन गेट तक रूट नंबर 201 बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उनके साथ विधायक इंद्रबीर सिंह निजर, विधायक अजय गुप्ता, शहरी अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, निगम कमिश्नर गुरप्रीत सिंह औलख व अन्य नेता भी मौजूद थे।

नगर निगम कमिश्नर गुलप्रीत सिंह औलख के अनुसार, इंडिया गेट से गोल्डन गेट तक पांच बसें फिलहाल चलेंगी। यह बसें गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, रेलवे स्टेशन, पुतलीघर और अन्य इलाकों को कवर करेंगी। उन्होंने कहा कि एक हफ्ते बाद बसों का टाइम टेबल भी जारी हो जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि एक महीने तक बसें मुफ्त चलेंगी। फिर एक महीने बाद 60 कमर्शियल बसें बीआरटीएस रोड पर दौड़ने लगेंगी।

Advertisement

शहरवासियों से खास अपील

उन्होंने शहरवासियों से अपील की है कि आज के बाद कोई भी निजी वाहन बस रूट पर न लाएं। उन्होंने कहा कि इसके लिए पुलिस भारी चालान की व्यवस्था कर रही है और अगर कोई वाहन इन रूट पर आएगा तो उस पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा।

Advertisement

इस अवसर पर धालीवाल ने कहा कि फिलहाल ये बसें ट्रायल के तौर पर शुरू की जा रही हैं और तीन सप्ताह तक इन पर कोई किराया नहीं लिया जाएगा। उसके बाद इन बसों का किराया शुरू कर दिया जाएगा और सभी रूटों पर बस सेवा शुरू कर दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि करीब डेढ़ साल पहले बीआरटीएस सेवा देने वाली कंपनी भाग गई थी जिस कारण यह बसें बंद हो गई थी और अब अमृतसर शहर निवासियों की मांग पर इन्हें दोबारा निगम द्वारा चलाया जा रहा है और आज से इनका काम सिर्फ निगम ही करेगा। अब देखना यह है कि किस तरह से बसें सड़कों पर लगातार चल पाती हैं।

ये भी पढ़ें-  पंजाब CM भगवंत मान का ऐलान, हुसैनीवाला बॉर्डर को बनाएंगे मॉडर्न टूरिज्म का हब

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो