गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब की सड़कें होंगी 'पैच फ्री'; CM भगवंत मान ने जारी किया फंड
Punjab CM Bhagwant Mann: पंजाब की भगवंत मान सरकार प्रदेश के विकास के साथ-साथ लोगों के जीवन स्तर को बढ़ाने पर भी काम कर रही हैं। इसी के तहत सीएम भगवंत मान ने बीते दिन गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सड़कों को पैच फ्री बनाने के लिए 95.54 लाख रुपये जारी किए हैं। इस फंड से सरहिंद चुन्नी रोड से घुमंदगढ़, बस्सी संघोल रोड, सरहिंद चुन्नी रोड से डफेरा, बस्सी से दधेरी वाया जेरखेला खेड़ी, जोधपुर से महदड़ियां रोड, नोगावां से लोहारी रोड, फिरोजपुर और बाग सिकंदर बनाने के लिए जारी किए है।
सीएम मान ने जारी किया फंड
सीएम मान ने कहा कि इस उद्देश्य के लिए जिला प्रशासन को जरुरी फंड जारी कर दिया गया है। उन्होंने आगे कहा कि गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब आने वाले तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए होने वाले को तुरंत और उत्साह से किया जाना चाहिए। सीएम मान ने कहा कि राज्य सरकार शहीदी सभा के दौरान पवित्र तीर्थस्थल पर आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को सभी जरुरी सुविधाएं देने के लिए बाध्य है। यह पहल दसवें सिख गुरु के परिवार द्वारा किए गए सर्वोच्च बलिदान के लिए राज्य सरकार की तरफ से एक विनम्र श्रद्धांजलि होगी।
विश्व इतिहास में ऐसा उदाहरण कहीं नहीं
सीएम मान ने इस बात पर जोर दिया कि फतेहगढ़ साहिब की पवित्र धरती न केवल सिखों बल्कि पूरी मानवता को प्रेरित करती है, जहां हर साल लाखों श्रद्धालु छोटे साहिबजादों और माता गुजरी जी के शहीदी दिवस पर श्रद्धांजलि देने आते हैं। छोटी उम्र में साहिबजादों के बेमिसाल बलिदान पर बारे में बताते हुए सीएम भगवंत मान ने कहा कि विश्व इतिहास में ऐसा उदाहरण कहीं और नहीं मिलता है।
यह भी पढ़ें: Punjab Byelection Results 2024 Live Updates: पंजाब में ‘आप’ का जलवा बरकरार, 4 में से 3 सीटों पर आगे
श्रद्धालुओं को नहीं होगी असुविधा
इस दौरान सीएम मान ने जिला प्रशासन को सख्त निर्देश देते हुए श्रद्धालुओं के लिए पर्याप्त प्रबंध करने के लिए कहा है, ताकि पवित्र तीर्थस्थल पर माथा टेकने के दौरान उन्हें किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि वह श्रद्धालुओं की सेवा में कोई कसर न छोड़े, इसके लिए पूरी व्यवस्था की व्यक्तिगत तौर पर निगरानी की जाएगी।