‘कंगना रनौत को रेप का बहुत तजुर्बा है, उनसे पूछें कैसे...’, पूर्व MP का एक्ट्रेस-सांसद पर विवादित बयान
(तिलक भारद्वाज, करनाल)
Simranjit Singh Mann Statement Kangana Ranaut : बॉलीवुड एक्ट्रेस और भाजपा सांसद कंगना रनौत अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। जहां विपक्ष लगातार उनपर हमलावर है तो वहीं भाजपा ने उनके बयान से किनारा कर लिया। इस बीच शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के अध्यक्ष और पंजाब के पूर्व सांसद सिमरनजीत सिंह मान ने कंगना रनौत पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। आइए जानते हैं कि सिमरनजीत सिंह मान ने क्या दिया बयान?
सिमरनजीत सिंह मान ने क्या दिया बयान?
हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर पूर्व सांसद सिमरनजीत सिंह मान गुरुवार को करनाल पहुंचे, जहां उन्होंने बीजेपी सांसद के सवाल पर कहा कि कंगना रनौत को रेप का बहुत तजुर्बा है। उनसे पूछ सकते हैं कि कैसे रेप होता है। लोगों को समझाया जाए कि कैसे होता है रेप।
यह भी पढ़ें : दिल्ली से आया कंगना रनौत का बुलावा, जेपी नड्डा ने धाकड़ गर्ल से क्या कहा?
Karnal: Former MP Simranjit Singh Mann responds to BJP MP Kangana Ranaut's statements, saying, "I don't want to say it, but if she has too much 'experience' with rape, she should explain how it happens."
When a journalist asks, "What do you mean by experience?" he says, "Just as… pic.twitter.com/qkLoUfxAzC
— IANS (@ians_india) August 29, 2024
सिमरनजीत सिंह ने हरियाणा चुनाव लड़ने का किया ऐलान
सिमरनजीत सिंह मान ने करनाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हरियाणा में विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की। उन्होंने 5 उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी की। हरियाणा की असंध विधानसभा सीट से हरजीत सिंह विर्क, करनाल से हरदीप सिंह, पिहोवा से कुलदीप सिंह, गुहला से भूपेंद्र सिंह और उचान से अमरजीत सिंह चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि सिख आजाद नहीं है।
यह भी पढ़ें : कंगना पर बीजेपी हुई सख्त, ‘बेतुकी’ बयानबाजी पर दिखाई कड़ी नाराजगी
वाघा बॉर्डर खोलने की मांग
उन्होंने आगे कहा कि वाघा बॉर्डर को व्यापार के लिए खोल देना चाहिए। हिंदी बोलने से कोई हिंदू नहीं बनता है। 30 साल से उनके लोग जेल में बंद हैं। अब केंद्र सरकार को उन्हें छोड़ना चाहिए। सरकार ने कई लोगों को जल्द ही छोड़ दिया था। अब सवाल उठता है कि शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के विधानसभा चुनाव लड़ने से हरियाणा की राजनीति में क्या असर पड़ेगा।