चंडीगढ़ कोर्ट में किसे मारने निकले थे लॉरेंस बिश्नोई गैंग के तीन बदमाश, पुलिस ने दबोचे
Lawrence Bishnoi Gang: लॉरेंस बिश्नोई गैंग का दिल्ली, यूपी, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान समेत कई राज्यों में आतंक है। आए दिन बड़ी वारदातों को अंजाम दे यह अपनी दहशत बनाए रखने में कोई कसर नहीं छोड़ता। ताजा मामले में गैंग के लोगों ने चंडीगढ़ कोर्ट में गैंगस्टर भूप्पी राणा की हत्या करने की साजिश रची। अभी वह इसे अंजाम देने ही वाले थे कि इससे पहले दो राज्यों की पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के तीन शूटरों को धर-दबोचा है।
भूप्पी राणा की कोर्ट में हत्या करने का प्लान
दरअसल, दिल्ली पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस और चंडीगढ़ पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन की संयुक्त टीम को सूचना मिली की लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग चंडीगढ़ में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाला है। पुलिस टीम ने मामले की जांच शुरू की तो फोन सर्विलांस से पता चला कि तीन शूटरों सनी, उमंग और कैलाश गैंगस्टर भूप्पी राणा की हत्या की साजिश रच रहे हैं। शूटरों ने चंडीगढ़ कोर्ट में भूप्पी राणा की पेश के दौरान हत्या करने की योजना बनाई थी।
लड़की का भेष बनाकर करनी थी हत्या
पुलिस के अनुसार तीनों ने वकील की ड्रेस और लड़कियों के कपड़े खरीदे। उनकी योजना थी कि चंडीगढ़ कोर्ट में जब पुलिस भूप्पी राणा को लेकर पहुंचती तो उसकी गोलियों से भूनकर हत्या कर देते। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने अलग-अलग जगह नाकेबंदी की। इस दौरान चंडीगढ़ सेक्टर 43 के पास शक के आधार पर स्कूटर सवार तीन लोगों को रुकने का इशारा किया। पुलिस को देख तीनों फरार होने लगे। कुछ दूर पीछा कर पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार किया। छानबीन में उनसे वकील की ड्रेस, लड़की के कपड़े बरामद हुए हैं। तीनों ने भूप्पी की हत्या की साजिश का पर्दाफाश किया। स्कूटर को भी कब्जे में लेकर उसके नंबर से उसके मालिक का पता लगाया जा रहा है।