'7 स्टार होटल का खर्च आम आदमी कैसे उठा सकता है?' राघव चड्ढा की शाही शादी पर कांग्रेस विधायक ने उठाए सवाल
Parineeti Raghav wedding Congress MLA Sukhpal Khaira Ask Question: पंजाब कांग्रेस के नेता ने आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा की शादी में हुए खर्च को लेकर सवाल उठाए हैं। पंजाब कांग्रेस के नेता ने नवविवाहित जोड़े को उनके दांपत्य जीवन के लिए शुभकामनाएं भी दी। इसके साथ ही उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में शादी में हुए खर्च को लेकर सवाल भी पूछ लिया। उन्होंने पूछा कि राघव जैसा आम आदमी ऐसी शादी का खर्च कैसे उठा सकता है?
कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा ने सवाल पूछा कि AAP के राघव चड्ढा जैसा ‘आम आदमी’ कैसे 7 स्टार होटल में इतनी धूमधाम से शादी का जश्न मना सकता है? उन्होंने कहा कि इस तरह के होटल में एक रात के लिए आपको 10 लाख रुपये तक खर्च करने होते हैं।
Although i wish @raghav_chadha good luck for his new innings with his wife Parneeti Chopra but he must explain how an @AamAadmiParty (Aam Aadmi) like him filing a meager Income Tax return of Rs 2.44 Lacs can afford such a pompous wedding bash at the bestest 7 Star hotels spending… pic.twitter.com/Bcf4M0hzTq
— Sukhpal Singh Khaira (@SukhpalKhaira) September 24, 2023
पंजाब कांग्रेस के नेता ने कहा कि एक सार्वजनिक हस्ती होने के नाते वे इतने बड़े खर्चे के लिए जवाबदेह हैं और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी हैं। उन्होंने लिखा कि हालांकि मैं राघव चड्ढा को उनकी पत्नी परनीति चोपड़ा के साथ नई पारी के लिए शुभकामनाएं देता हूं, लेकिन उन्हें यह बताना होगा कि आम आदमी पार्टी कैसी है?
सुखपाल सिंह खैरा ने सोशल मीडिया पर एक स्क्रीनशॉट पोस्ट किया और लिखा कि 2.44 लाख रुपये का मामूली आयकर रिटर्न दाखिल करने वाले उनके (राघव चड्ढा) जैसा ‘आम आदमी’ कैसे 7 स्टार होटल का खर्च उठा सकता है। होटलों में एक रात के लिए 10 लाख रुपये खर्च करके इतनी धूमधाम वाली शादी का जश्न मना सकते हैं? अगर वे आम आदमी हैं तो खास (वीवीआईपी) कौन हैं? (Ambien)