टीकाकरण अभियान के तहत 48% से ज्यादा जानवरों को लगी वैक्सीन, पंजाब कृषि मंत्री गुरुमीत सिंह खुडियां का दावा
Vaccination Campaign For Animals: पंजाब की भगवंत मान सरकार लगातार विकास कार्यों को पूरा करने में जुटी हुई है। इसी के तहत मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने पशुओं को खुरपका-मुंहपका जैसी बीमारी से बचाव करने के लिए टीकाकरण अभियान के तहत टीका लगाया गया है।
इसी में पंजाब के पशुपालन, डेयरी विकास और मत्स्य पालन मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने बताया कि 21 अक्टूबर को शुरू किए गए राज्यव्यापी सामूहिक टीकाकरण अभियान के मात्र 18 दिनों के भीतर राज्य के 48 प्रतिशत से अधिक पशुओं को खुरपका-मुंहपका रोग (Foot And Mouth Disease) के खिलाफ टीका लगाया गया है।
उन्होंने आगे कहा कि टीकाकरण अभियान की प्रभावशीलता का आकलन करने के लिए फ्लाइंग स्क्वॉड की पांच टीमें बनाई गई हैं। हर एक टीम को एफएमडी टीकाकरण डेटा को सत्यापित करने और राज्य भर में पशुधन फार्मों का दौरा करने के लिए चार से पांच जिलों को कवर करने का काम सौंपा गया है।
राज्य में कुल 65,47,407 पशुओं में से, पशुपालन विभाग की 816 टीमों द्वारा 31.48 लाख से अधिक मवेशियों को एफएमडी का टीका लगाया गया है। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि 30 नवंबर तक सभी पशुओं को एफएमडी के खिलाफ टीका लगाया जाए।
टीकाकरण अभियान
पशुपालकों से अपने पशुओं को एफएमडी से बचाने के लिए अभियान का लाभ उठाने का आग्रह करते हुए, गुरमीत सिंह खुदियां ने बताया कि पंजाब पशुपालन विभाग ने राज्य स्तर पर एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है, इसके साथ ही पशुपालन विभाग के उप निदेशकों के कार्यालयों में जिला स्तर पर कंट्रोल पैनल स्थापित किए हैं। पशुपालकों की सहायता के लिए विभाग ने एक हेल्पलाइन नंबर 0172-5086064 भी जारी किया है।
पशुपालन, डेयरी विकास एवं मत्स्यपालन विभाग के प्रमुख सचिव राहुल भंडारी ने बताया कि विभाग ने सामूहिक टीकाकरण अभियान के सुचारू और कुशल क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए 1.08 करोड़ रुपये की लागत से 55.86 लाख डिस्पोजल सिरिंज, सुईयां और अन्य साजो-सामान की खरीद की है।
उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि राज्य में सभी पशुधन को मुफ्त टीका लगाया जा रहा है तथा संबंधित अधिकारियों से टीकाकरण अभियान के लाभों के बारे में पशुपालकों को जागरूक करने के अलावा कोल्ड चेन को प्रभावी ढंग से बनाए रखने को कहा गया है।
ये भी पढ़ें- सरपंचों से अरविंद केजरीवाल की खास अपील, पंजाब को नशा मुक्त बनाने का लें संकल्प