होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

आशीर्वाद योजना के तहत पंजाब के 2,748 लोगों को मिली वित्तीय सहायता, मंत्री बलजीत कौर ने दी जानकारी

Punjab Ashirwad Yojana: पंजाब की सामाजिक न्याय, अधिकारिता एवं अल्पसंख्यक मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि आशीर्वाद योजना के तहत प्रदेश के 2748 लाभार्थियों को 14.01 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं।
07:35 PM Jul 31, 2024 IST | Pooja Mishra
Advertisement

Punjab Ashirwad Yojana: पंजाब की भगवंत मान सरकार प्रदेश के विकास के साथ- साथ राज्य की जनता के जीवन को बेहतर बनाने का भी काम कर रहे हैं। इसके लिए पंजाब की मान सरकार ने कई योजनाएं क भी शुरू की है। इन योजना का लाभ लोगों की मिल रहा है, जिसके जरिए उनके जीवन में बेहतर बदलाव आ रहे हैं। हाल ही में प्रदेश की सामाजिक न्याय, अधिकारिता एवं अल्पसंख्यक मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि आशीर्वाद योजना के तहत प्रदेश के 2748 लाभार्थियों को 14.01 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं।

Advertisement

2,748 लोगों के लिए 14.01 करोड़ रुपये जारी

बता दें कि आशीर्वाद योजना के तहत प्रदेश के पिछड़े वर्गों और आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्गों के लोगों पर खास ध्यान रखा जाता है। मान सरकार ने इस योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 में पिछड़े वर्गों और आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग के 2,748 लोगों के लिए 14.01 करोड़ रुपये जारी किये हैं। कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि यह 2024-25 के बजट में इस योजना के लिए आवंटन प्रावधान से किया गया है।

यह भी पढ़ें: Punjab: जल्द पूरा होगा आनंदपुर साहिब के दोनों पुल का काम, कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक

Advertisement

इस योजना के इन जिलों को किया गया कवर

पंजाब मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि इस योजना के जरिए होशियारपुर, फतेहगढ़ साहिब, श्री मुक्तसर साहिब, कपूरथला, मलेरकोटला, पटियाला, अमृतसर, फाजिल्का, गुरदासपुर, लुधियाना, मोगा, पठानकोट और संगरूर जिलों के लाभार्थियों को वित्तीय सहायता दी गई है। इसमें गुरदासपुर से 182, फतेहगढ़ साहिब से 38, कपूरथला से 24, मोगा से 18, लुधियाना से 760, श्री मुक्तसर साहिब से 33, फाजिल्का से 111, अमृतसर से 224, होशियारपुर से 181, पटियाला से 883, पठानकोट से 37, संगरूर से 155 और मलेरकोटला से 102 लोगों को कवर किया गया है।

Open in App
Advertisement
Tags :
Punjab
Advertisement
Advertisement