पंजाब सरकार ने की गन्ने की SAP में 10 रुपये की बढ़ोतरी; CM मान बोले- जारी रहेगा ये ट्रेंड...
Punjab CM Bhagwant Mann: पंजाब की भगवंत मान सरकार प्रदेश के विकास के लिए नए-नए आयाम तलाश रहे हैं और उस काम कर रहे हैं। इसके साथ ही राज्य के किसानों का हित देखते हुए उनके विकास पर भी काम कर रहे हैं। इसी के तहत पंजाब की भगवंत मान सरकार ने गन्ना उत्पादकों के लिए अधिकतम राज्य सहमत मूल्य (SAP) में 10 रुपये की वृद्धि की है। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने सोमवार को SAP में 10 रुपये की वृद्धि की घोषणा की है। इससे किसानों को उनकी उपज के लिए 401 रुपये प्रति क्विंटल मिलेंगे।
गन्ने की SAP में 10 रुपये की बढ़ोतरी
सीएम भगवंत मान ने एक बयान जारी कर SAP में 10 रुपये की वृद्धि का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार राज्य के गन्ना किसानों की भलाई के लिए प्रतिबद्ध है। इसलिए राज्य सरकार द्वारा किसानों को 10 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी दी जा रही है। पंजाब पूरे देश में गन्ने का सबसे अधिक मूल्य देगा, इससे किसानों को काफी फायदा होगा। सीएम मान ने कहा कि राज्य सरकार की प्रतिबद्धता के अनुसार पंजाब हमेशा अधिकतम गन्ना मूल्य में देश में सबसे आगे बना रहेगा।
यह भी पढ़ें: मोहाली में एडवांस ब्लड कॉम्पोनेंट सेपरेशन यूनिट का शुभारंभ, पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री ने कही बड़ी बात
जारी रहेगा पंजाब का ये ट्रेंड
सीएम भगवंत मान ने कहा कि उनकी सरकार ने हमेशा गन्ना किसानों को उनकी उपज का सबसे ज्यादा मूल्य दिया है, ये ट्रेंड अब भी जारी है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गन्ने की अगेती किस्मों के लिए किसानों को 401 रुपये प्रति क्विंटल और मध्यम पछेती किस्मों के लिए 391 रुपये प्रति क्विंटल देगी। सीएम भगवंत मान ने कहा कि गन्ने का राज्य स्वीकृत मूल्य (एसएपी) देश में सबसे अधिक है, इससे राज्य के किसानों को बहुत लाभ मिलेगा। सीएम मान ने कहा कि उनकी सरकार किसानों और पंजाब के लोगों समेत समाज के हर वर्ग की भलाई के लिए लगातार प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है।