'जानबूझकर रोके गए पंजाब स्वास्थ्य सेवा के 1000 करोड़', केंद्र सरकार पर बरसे CM मान
CM Bhagwant Mann Attack on Central Govt: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान प्रदेश के लोगों को सरकारी खर्चे पर हर एक सुविधा देने का काम कर रहे हैं। इसी के तहत मान सरकार ने राज्य में आम आदमी क्लीनिक की शुरुआत की, जो काफी सफल साबित हुआ है। सीएम मान का कहना है कि प्रदेश के हर तीसरा का शख्स आम आदमी क्लीनिक की सुविधा का लाभ उठा रहा है। इसी बीच सीएम मान ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत पंजाब के 1000 करोड़ रुपये रोक दिए हैं।
केंद्र सरकार पर बरसे सीएम मान
पंजाब सीएम मान ने रविवार को 58 हाईटेक एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाई है। इसके बाद सीएम मान ने मीडिया से बात करते हुए पंजाब सरकार द्वारा राज्य के लोगों को दी जाने वाली उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में बताया। इसी के साथ उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पंजाब के लोगों को इसी तरह की स्वास्थ्य सेवाओं से दूर रखना चाहती है। इसलिए केंद्र सरकार ने पंजाब सरकार द्वारा किए जाने वाले जनहितैषी प्रयासों को विफल करने में लगी हुई है। इसके साथ ही सीएम मान ने कहा कि केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत पंजाब को दिए जाने वाले 1000 करोड़ रुपये की ग्रांट रोक दिया है। सीएम मान ने इसे एक निंदनीय कदम बताया है।
यह भी पढ़ें: पंजाब के लोगों को सीएम मान का बड़ा तोहफा, 58 नई मॉडर्न एंबुलेंस को दिखाई हरी झंडी
आम आदमी क्लीनिक की सफलता
इसके अलावा सीएम मान ने कहा कि आम आदमी क्लीनिकों ने पंजाब में स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में क्रांति लाई है। सीएम मान ने कहा कि प्रदेश में 1.75 करोड़ से ज्यादा लोग ने इन क्लीनिकों का लाभ उठा चुके हैं। इन क्लीनिकों में हर रोज आने वाले 95 प्रतिशत से अधिक मरीज अपनी बीमारियों से ठीक हो रहे हैं। सीएम मान ने कहा कि जब से इन क्लीनिकों की शुरुआत हुई है, तब से यहां बड़ी संख्या में मरीज आ रहे हैं, जो दर्शाता है कि राज्य का हर तीसरा व्यक्ति इन क्लीनिकों से लाभ उठा रहा है।