पंजाब CM मान का बड़ा दावा; 32 महीने में 50000 युवाओं को मिली सरकारी नौकरी, शुरू होगा रोजगार अभियान
Punjab CM Bhagwant Mann Big Claim: पंजाब की भगवंत मान सरकार प्रदेश के विकास के लिए राज्य युवाओं को मजबूत बना रहे हैं। इसके लिए सीएम भगवंत मान द्वारा युवाओं उनकी योग्यताओं के आधार सरकारी नौकरी दी जा रही है। अपनी इस मुहीम के तहत भगवंत मान की सरकार ने अपने 2.5 साल के कार्यकाल में युवाओं को 50,000 नौकरियां दी है। इस बात का दावा खुद सीएम मान ने जनसमूह को संबोधित करते हुए किया है।
बड़े पैमाने पर शुरू होगा रोजगार अभियान
सीएम भगवंत मान ने मंगलवार को युवाओं को नौकरी के नियुक्ति पत्र दिए। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि उनकी सरकार ने 32 महीने के कार्यकाल में अब तक करीब 50,000 युवाओं को सरकारी नौकरियां दी है। इसके साथ ही उन्होंने घोषणा की कि युवाओं को सरकारी नौकरियां देने के लिए जल्द ही राज्य सरकार स्वास्थ्य, शिक्षा और बाकी के विभाग में बड़े पैमाने पर रोजगार अभियान शुरू करने वाली है।
न अपनाएं कोई शॉर्टकट रास्त
इसके साथ ही सीएम मान ने युवाओं को खास सलाह देते हुए कहा कि आप कभी भी सफलता के लिए कोई शॉर्टकट रास्ता न अपनाएं। क्योंकि सफलता की एकमात्र कुंजी कड़ी मेहनत है। जो जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करता है। उसकी कोशिशे जरुर सफल होती हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं को अपने लक्ष्यों को हासिल करने के लिए पूरी मेहनत की है। सीएम भगवंत मान ने कहा कि राज्य सरकार इस नेक काम में युवाओं की सुविधा के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी।
यह भी पढ़ें: कोरिया में यूनेस्को फोरम में दिखाया गया पंजाब का शिक्षा मॉडल, कैबिनेट मंत्री ने गिनाईं खूबियां
खोले जाएंगे हाईटेक सेंटर
सीएम भगवंत मान ने यह भी कहा कि राज्य सरकार विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए ट्रेनिंग देने के लिए हाईटेक सेंटर खोल रही है। इन सेंटर में युवाओं को UPSC जैसे राज्य और देश के प्रतिष्ठित परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि युवा उच्च पदों पर बैठें और देश की सेवा करें।